
Apple Business Manager का परिचय
Apple Business Manager, IT प्रशासकों के लिए एक सरल, वेब-आधारित पोर्टल है जो आपके तृतीय-पक्ष मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) समाधान के साथ काम करता है, ताकि आप आसानी से बड़ी मात्रा में कॉन्टेंट ख़रीद सकें, चाहे आपका संगठन iPhone, iPad या Mac, Apple TV, Apple Watch या Apple Vision Pro में से किसी का भी उपयोग करता हो।
यह जानने के लिए कि कोई Apple Business Manager आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं, Apple सहायता लेख शिक्षा और व्यवसाय के लिए Apple प्रोग्राम ओर भुगतान विधियों की उपलब्धता देखें।
Apple Business Manager निम्न फ़ीचर ऑफ़र करता है।
ऑटोमेटेड डिवाइस नामांकन
Apple Business Manager के ज़रिए, आप मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) नामांकन को स्वचालित बना सकते हैं और यूज़र्स को डिवाइस मिलने से पहले उन्हें वास्तव में छुए या तैयार किए बिना ही शुरुआती सेटअप को आसान बना सकते हैं। आप अपनी पसंद के मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) समाधान में ऑटोमैटिकली डिवाइस नामांकित कर सकते हैं, जब तक कि Apple से या किसी भाग लेने वाले अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता से या किसी अधिकृत सेल्युलर कैरियर से या Apple Configurator के ज़रिए—उस डिवाइस को ख़रीदारी के समय ही आपके संगठन में जोड़ा जा चुका हो।
ऐप्स और किताबें ख़रीदें
Apple Business Manager आपके मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) समाधान के साथ काम करता है, जिससे आपका संगठन बड़ी मात्रा में कॉन्टेंट (जैसे कि ऐप्स और किताबें) ख़रीद सकता है, उसे डिवाइस या यूज़र्स को असाइन कर सकता है, और फिर उस कॉन्टेंट को वायरलेस तरीके से इंस्टॉल और अपडेट कर सकता है, भले ही App Store अक्षम हो। आपके खरीदे हुए ऐप्स का पूरा स्वामित्व और कंट्रोल आपके पास ही रहता है। यहाँ तक कि आप ऐप्स को निरस्त करके उन्हें अलग-अलग डिवाइस और यूज़र्स को—किसी भी देश में फिर से असाइन भी कर सकते हैं जहाँ App Store से वह ऐप उपलब्ध हो।
प्रबंधित Apple खाते
प्रबंधित Apple खाते बहुत कुछ Apple खातों की तरह काम करते हैं लेकिन उन्हें विशिष्ट रूप से किसी संगठन के लिए डिज़ाइन किया जाता है, वे उन्हीं के स्वामित्व में होते हैं और वे ही उनका प्रबंधन करते हैं, जिससे कर्मचरियों की उत्पादकता बढ़ाने और यूज़र्स को उनकी ज़रूरत की सेवाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। ये खाते उन व्यक्तिगत Apple खाता यूज़र्स से अलग हैं जो वे खुद के लिए बनाते हैं। इससे संगठनात्मक डेटा को त्वरित प्रबंधन नियंत्रणों के माध्यम से व्यक्तिगत डेटा से अलग करने में सहायता मिलती है।
इसमें भूमिका आधारित व्यवस्थापन तथा—कुछ उदाहरणों में—पासवर्ड रीसेट करना भी शामिल है। वे iCloud का एक्सेस और iWork, नोट्स तथा रिमाइंडर के साथ सहयोग भी उपलब्ध कराते हैं। Apple Business Manager संगठनों के लिए बड़े पैमाने पर इन खातों को बनाना और प्रबंधित करना आसान बनाता है।
ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रबंधित Apple खाते देखें।
Apple बिज़नेस एसेंशियल्स
Apple बिज़नेस एसेंशियल्स में Apple Business Manager के कई फ़ीचर्स, इत्यादि शामिल हैं। यह एक पूर्ण सब्सक्रिप्शन है जो डिवाइस प्रबंधन, 24/7 सहायता, और iCloud स्टोरेज को निर्बाध रूप से साथ लाता है। इस तरीके से, आपका छोटा व्यवसाय प्रत्येक कर्मचारी के iPhone, iPad, Mac, और Apple TV (जो आपके संगठन के स्वामित्व का है) को—हर कदम पर आसानी से प्रबंधित कर सकता है। Apple बिज़नेस एसेंशियल्स वर्तमान केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध है। अधिक जानने के लिए, Apple बिज़नेस एसेंशियल्स यूज़र गाइड देखें।
प्रमाणपत्र
किसी भी विनियामक था संविदात्मक दायित्व की पूर्ति में आपकी सहायता करने के लिए, Apple ISO/IEC 27001 और 27018 मानकों के साथ प्रमाणपत्र बनाए रखता है। ये सर्टिफ़िकेसन हमारे ग्राहकों को इन-स्कोप सिस्टम के लिए Apple की जानकारी सुरक्षा और गोपनीयता व्यवहारों के अलावा स्वतंत्र अटेस्टेशन की सुविधा प्रदान करते हैं। Apple प्लैटफ़ॉर्म सर्टिफ़िकेशन में ISO/IEC 27001 और ISO/IEC 27018 द्वारा कवर की गई Apple सेवाएँ देखें।