Apple Business Manager का उपयोग करके किसी यूज़र की डोमेन जानकारी बदलें
Apple Business Manager में, यूज़र की डोमेन जानकारी खाते में बदलाव करने के लिए यूज़र को साइन आउट करके अपने नए पासवर्ड के साथ फिर से साइन इन करना होगा।
महत्वपूर्ण : यदि Google Workspace, Microsoft Entra ID या आपके IdP में यूज़र का पासवर्ड बदला जाता है, तो Apple Business Manager उस यूज़र के मौजूदा सत्र को अमान्य कर देता है। ऐक्सेस प्राप्त करने के लिए यूज़र को फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का उपयोग करके अपने नए पासवर्ड के साथ फिर से साइन इन करना होगा।
फ़ेडरेट यूज़र की भूमिका बदलें
जब आप अपना फ़ेडरेट प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लें, तब आपके डोमेन के सभी यूज़र की भूमिका स्टाफ़ की होगी। आप शायद कॉन्टेंट प्रबंधक और डिवाइस नामांकन प्रबंधक के लिए भूमिकाएँ बदलना चाहें। यदि आप भूमिका को प्रशासक या लोग प्रबंधक में बदलते हैं, तो उस यूज़र का प्रमाणीकरण, फ़ेडरेट किया गया (वे अपने Google Workspace या Microsoft Entra ID या IdP पासवर्ड का उपयोग करते हैं) से Apple में बदल जाता है। वे अभी भी अपनी वह प्रबंधित Apple ID और ईमेल पता बनाए रखते हैं, जो फ़ेडरेट प्रमाणीकरण पूरा होने के समय उनके पास था।
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
संपादित करें बटन चुनें, भूमिका बदलें, फिर 'सहेजें' चुनें।
यूज़र के ईमेल को फ़ेडरेट डोमेन में बदलें
यदि आपने Apple Business Manager को अपने Google Workspace, Microsoft Entra ID या IdP डोमेन से सफलतापूर्वक लिंक कर लिया है, तो आप किसी मौजूदा खाते को बदल सकते हैं ताकि उसका ईमेल पता और प्रबंधित Apple ID एक जैसा रहे। अपवाद यह है कि प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाला खाता दोनों के लिए एक ही पते का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
'संपादित करें' बटन चुनें , ईमेल पता बदलें, ईमेल पते से मैच करने में प्रबंधित Apple ID को भी बदलने के लिए ठीक चुनें, फिर 'सहेजें' चुनें।
वह यूज़र अब अपने प्रबंधित Apple ID और डोमेन पासवर्ड से साइन इन कर सकते हैं।
यूज़र के फ़ेडरेट डोमेन के लिए प्रबंधित Apple ID संपादित करें
यदि आपने Apple Business Manager को अपने Google Workspace, Microsoft Entra ID या IdP डोमेन से सफलतापूर्वक लिंक कर लिया है, तो आप किसी फ़ेडरेट नहीं किए गए खाते को बदल सकते हैं ताकि उसका प्रबंधित Apple ID और ईमेल पता एक जैसा रहे। अपवाद यह है कि प्रशासक और लोग प्रबंधक की भूमिका वाला यूज़र, दोनों के लिए एक ही खाते का उपयोग नहीं कर सकता।
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
संपादित करें बटन चुनें, प्रबंधित Apple ID चुनें, 'ठीक' चुनें ताकि प्रबंधित Apple ID से मैच करने के ईमेल पते को भी बदला जा सके, फिर 'सहेजें' चुनें।
एक से अधिक यूज़र्स के लिए फ़ेडरेट डोमेन के प्रबंधित Apple ID को संपादित करें
महत्वपूर्ण : यूज़र्स को उनके प्रबंधित Apple ID के परिवर्तित होने पर सूचित नहीं किया जाता है, इसलिए आपको बदलाव करते ही उन्हें सूचित करना होगा।
Apple Business Manager में, प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र से साइन इन करवाएँ।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र्स को चुनें।
प्रबंधित Apple ID अपडेट करने के पास 'संपादित करें' चुनें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें:
प्रबंधित Apple ID की विशिष्ट यूज़रनेम संरचना बदलें।
डोमेन नाम संरचना बदलें।
दोनों बदलें।
प्रबंधित Apple ID बदलें और प्रबंधित Apple ID से मैच होने वाले ईमेल पते को बदलने के लिए 'ठीक' पर क्लिक करें, फिर 'सहेजें' चुनें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
इस ऐक्टिविटी को देखने के लिए “ऐक्टिविटी” चुनें।
“पूर्ण” चुनें।
अनफ़ेडरेट डोमेन के यूज़र के ईमेल को बदलें
यदि आप चाहते हैं कि यूज़र किसी ऐसे ईमेल पते का उपयोग करें जो उनके Google Workspace, Microsoft Entra ID या IdP डोमेन खाते से अलग है, तो आप उसे बदल सकते हैं। आपको उनके ईमेल पते और प्रबंधित Apple ID को एक सा बनाना होगा। अपवाद यह है कि प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाला खाता दोनों के लिए एक ही पते का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
Apple Business Manager में, उस खाते से साइन इन करें जो अन्य खातों की भूमिका में बदलाव कर सकता है, फिर साइडबार में 'खाते' चुनें।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
'संपादित करें' चुनें , ईमेल पता बदलें, प्रबंधित Apple ID से मैच करने के लिए ठीक चुनें, फिर 'सहेजें' चुनें।
यूज़र को सूचित करें कि उनके पास नया प्रबंधित Apple ID है।
यूज़र के लिए अनफ़ेडरेट डोमेन के लिए प्रबंधित Apple ID संपादित करें
यदि आप नहीं चाहते कि यूज़र अपने Google Workspace, Microsoft Entra ID या IdP डोमेन खाते वाले प्रबंधित Apple ID का उपयोग करें, तो आप उसे बदल सकते हैं। आपको उनके ईमेल पते और प्रबंधित Apple ID को एक सा बनाना होगा। अपवाद यह है कि प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाला खाता दोनों के लिए एक ही पते का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में किसी यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र चुनें।
संपादित करें बटन चुनें, प्रबंधित Apple ID चुनें, 'ठीक' चुनें ताकि प्रबंधित Apple ID से मैच करने के ईमेल पते को भी बदला जा सके, फिर 'सहेजें' चुनें।
यूज़र को सूचित करें कि उनके पास नया प्रबंधित Apple ID है।
एक से अधिक यूज़र्स के लिए अनफ़ेडरेट डोमेन के प्रबंधित Apple ID को संपादित करें
महत्वपूर्ण : यूज़र्स को उनके प्रबंधित Apple ID के परिवर्तित होने पर सूचित नहीं किया जाता है, इसलिए आपको बदलाव करते ही उन्हें सूचित करना होगा।
Apple Business Manager में, प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र से साइन इन करवाएँ।
साइडबार में “यूज़र” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में यूज़र को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
सूची से यूज़र्स को चुनें।
प्रबंधित Apple ID अपडेट करने के पास 'संपादित करें' चुनें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें:
प्रबंधित Apple ID की विशिष्ट यूज़रनेम संरचना बदलें।
डोमेन नाम संरचना बदलें।
दोनों बदलें।
प्रबंधित Apple ID बदलें और प्रबंधित Apple ID से मैच होने वाले ईमेल पते को बदलने के लिए 'ठीक' पर क्लिक करें, फिर 'सहेजें' चुनें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
इस ऐक्टिविटी को देखने के लिए “ऐक्टिविटी” चुनें।
“पूर्ण” चुनें।