
Apple Business Connect के लिए तस्वीर और टेक्स्ट के मानक और दिशानिर्देश
क्योंकि तस्वीरों से कस्टमर को यह देखने में सहायता मिलती है कि आपके ब्रैंड और स्थानों के बारे में विशेष क्या है, अपने कस्टमर करे संभवत: सबसे अच्छा अनुभव देना महत्वपूर्ण है। इससे पहले कि आप Apple Business Connect में तस्वीरें जोड़ सकें, तस्वीर और टेक्स्ट के मानकों और दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें।
आप तस्वीरों का उपयोग कर सकें इससे पहले Apple उन सभी की समीक्षा करता है और समीक्षा की प्रक्रिया में तीन व्यावसायिक दिन तक लग सकते हैं। इन दिशानिर्देशों से यह सुनिश्चित करने में सहायता मिलती है कि आप जिन तस्वीरों का उपयोग करना चाहते हैं उनकी तुरंत पुष्टि हो जाए। उनके समीक्षा में होने के दौरान, आप उन्हें अभी भी अपने प्लेस कार्ड में या किसी शोकेस में जोड़ सकते हैं।
नोट : हर एक स्थान के लिए 100 तस्वीर की सीमा है।
तस्वीर की गुणवत्ता
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी तस्वीरें उच्च गुणवत्ता वाली हैं, इन दिशानिर्देशों का अनुसरण करें:
तस्वीर आपके स्थान के लिए प्रासंगिक है और यह स्पष्ट रूप से पहचाना जा सकता है कि यह आपके ही स्थान का है।
तस्वीरों के आइटम पर अच्छी रोशनी है।
तस्वीरें जान-बूझकर धुंधली नहीं की जातीं; हालॉंकि, किसी तस्वीर के एक आइटम के लिए तस्वीर का फ़ोकस होना और तस्वीर की पृष्ठभूमि के कॉन्टेंट के लिए फ़ोकस से बाहर होना ठीक है।
तस्वीरों में टेक्स्ट की भरमार है या वे केवल स्क्रीनशॉट हैं।
तस्वीरें स्पष्ट रूप से फ़िल्टर, ओवरले, कोलाज या अन्य संपादन के माध्यम से संशोधित नहीं की जाती हैं।
तस्वीरों पर कोई तिथि या समय की मुहर नहीं है।
तस्वीरें ईमोजी, क्लिप आर्ट, इलस्ट्रेशन या स्टॉक तस्वीरें नहीं हैं।
तस्वीरों पर वॉटरमार्क नहीं हो सकते हैं।
तस्वीर संबंधी अनुमतियाँ
तस्वीरें आपकी कंपनी से संबंधित हैं और उनमें केवल उन्हीं स्थानों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिनका मालिकाना हक आपके पास है या जिन्हें प्रबंधित करने की आपको अनुमति है। Apple Business Connect पर किसी इमेज का उपयोग किए जाने से पहले, आगे दी गई अनुमति संबंधी आवश्यकताएँ पूरी की जानी चाहिए:
आपकी कंपनी के पास तस्वीरों का मालिकाना हक है या उसके पास उन्हें Apple Business Connect पर अपलोड करने का अधिकार है और वह Apple को उनका उपयोग करने और उन्हें शेयर करने देती है।
आपके पास तस्वीर में दिख रहे प्रत्येक व्यक्ति को शामिल करने की अनुमति है।
तस्वीरों में न तो ट्रेडमार्क हैं और न ही वे किसी भी तीसरे पक्ष के बौद्धिक संपदा अधिकारों का अन्यथा उल्लंघन करती हैं।
तस्वीरें Apple की सेवा की शर्तों का अन्यथा उल्लंघन नहीं करती हैं।
तस्वीर की सुरक्षा
तस्वीर को ग्राहकों के लिए सुरक्षित होना चाहिए और इसमें यह नहीं हो सकता:
बच्चों पर संकट
नाबालिगों का यौन शोषण
उत्पीड़न करने वाला या धमकाने वाला कॉन्टेंट
खुद को हानि पहुँचाने को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट
ऐसा कॉन्टेंट जो डॉक्सिंग हो या जिसमें व्यक्तिगत रूप से पहचानने योग्य जानकारी हो
चरमपंथी संगठनों या व्यक्तियों से संबंधित कॉन्टेंट
जो कॉन्टेंट अनुचित है—यानी, हिंसक या हानिकारक, जिसमें खून, हथियार, नशीले पदार्थ या दवा की सामग्री, नग्नता, यौन कॉन्टेंट या पोर्नोग्राफ़ी शामिल हो
तस्वीर की प्रामाणिकता
फ़ोटो में यह नहीं हो सकता:
स्पैम
QR कोड
कोलाज
सैटेलाइट इमेज
जोड़ा गया टेक्स्ट (कोई भी भाषा)
जोड़े गए ग्राफ़िक्स
जोड़ी गई बॉर्डर
कोई भी इमेज को फ़िल्टर लगाने के कारण सामान्य नहीं दिखाई देती है
AI से जनरेट किया गया कोई भी कॉन्टेंट
भ्रामक प्रस्तुतिकरण, भाषा या चरित्र
षड्यंत्रकारी कॉन्टेंट या गलत जानकारी
ऑफ़-प्लेटफ़ॉर्मिंग
तस्वीरें, टेक्स्ट और आपत्तिजनक कॉन्टेंट और व्यवहार
फ़ोटो और टेक्स्ट में यह नहीं हो सकता:
अभद्र या कूट अभद्र भाषण
नस्लवादी, स्त्री-द्वेषी, अपमानजनक या भेदभावपूर्ण भाषा
यौन रूप से स्पष्ट कॉन्टेंट या यौन प्रलोभन
अनुचित ईमोजी
अवैध या विनियमित सामान और सेवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट
अश्लील, अपवित्र या घृणास्पद कॉन्टेंट या जो किसी भी अवैध, धोखाधड़ी या चालाकीपूर्ण गतिविधि को बढ़ावा देता हो
तस्वीर की स्थिति
जब आप तस्वीरें अपलोड करते हैं, तो Apple उनकी समीक्षा करके यह सुनिश्चित करता है कि Apple के तस्वीर और टेक्स्ट मानकों और दिशानिर्देशों का पालन करती हैं। आप जो तस्वीरें अपलोड करते हैं यदि वे इन आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती हैं, तो आपको सूचित किया जाता है।
