
Apple Business Connect में ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ के लिए सर्टिफ़िकेट बनाएँ
‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ का उपयोग करने से पहले आपको Apple की ओर से जारी सर्टिफ़िकेट लेना होगा। सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, इन चरणों का पालन करें:
आपके पास कम से कम एक ब्रैंड होना चाहिए।
पुष्टि करें कि आपके पास ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ का उपयोग करने के पहले एक डोमेन है।
अनुरोध फ़ॉर्म को पूरा करें।
सर्टिफ़िकेट साइनिंग अनुरोध (CSR) बनाएँ और अपलोड करें।
Apple की ओर से जारी सर्टिफ़िकेट डाउनलोड करके जोड़ें, जिसका उपयोग आप ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ के लिए करते हैं।
CSR से जुड़ी आवश्यकताएँ
आप जिन डोमेन का उपयोग करना चाहते हैं, उसके लिए आपको Apple की ओर से सर्टिफ़िकेट जारी होना चाहिए। यह सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, आपको पहले साइन कराया हुआ सर्टिफ़िकेट अनुरोध (CSR) बनाना होगा जो कम से कम 2048-बिट में, .pem फ़ॉर्मेट में हों और उसमें यह चीज़ें शामिल हों:
कॉन्टेंट | विवरण |
|---|---|
सामान्य नाम | पूरी तरह से योग्य डोमेन नाम (FQDN). |
देश | देश कोड (2 अंक)। |
राज्य या इलाका | आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त राज्य, प्रांत, क्षेत्र या स्थान। |
संगठन का नाम | कंपनी का आधिकारिक नाम। |
संगठन इकाई (वैकल्पिक) | कंपनी के भीतर विभाग का आधिकारिक नाम। |
ईमेल पता | डोमेन (या IT) प्रशासक का ईमेल पता। |
ब्रैंड चुनें या जोड़ें।
यदि आपने पहले से Apple Business Connect में साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास स्थान में बदलाव करने के लिए विशेषाधिकार हैं।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.साइडबार में कंपनी चुनें, फिर Wallet से सत्यापित करें चुनें।
'शुरू करें' चुनें।
यदि आपके पास पहले से ब्रैंड सेट अप है, तो ‘ब्रैंड पर जाएँ’ चुनें, फिर अपना ब्रैंड चुनें।
यदि आपके पास ब्रैंड सेट अप नहीं है, तो आपको ब्रैंड जोड़ना होगा और उसे स्वीकृत कराना होगा।
अपना अनुरोध फ़ॉर्म पूरा करें
अनुरोध फ़ॉर्म में इस बारे में विशिष्ट जानकारी की आवश्यकता होती है कि आप वर्तमान में किस पतरह के सत्यापन का उपयोग करते हैं और आप इसका उपयोग कैसे करते हैं। अधिक जानकारी के लिए अनुरोध फ़ॉर्म के बारे में देखें।
डेटा के प्रकार चुनें जिनकी आपके ब्रैंड की वेबसाइट को सत्यापन के लिए आवश्यकता होगी।
उन सामग्री या सेवाओं के बारे में बताएँ जो आप अपनी वेबसाइट से ऑफ़र करते हैं, जिनके लिए आयु या पहचान सत्यापन की आवश्यकता होती है।
यह बताएँ कि फ़िलहाल आप अपनी वेबसाइट पर आयु या पहचान कैसे सत्यापित करते हैं।
Apple को अपनी सत्यापन की जानकारी भेजने के लिए ‘समीक्षा के लिए भेजें’ चुनें।
अपने डोमेन जोड़ें और सत्यापित करें
आप पाँच डोमेन या सबडोमेन तक जोड़ सकते हैं जो ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ का उपयोग करेंगे। ब्रैंड के साथ केवल एक अद्वितीय रूट डोमेन की अनुमति है। अपना खुद का डोमेन नाम सत्यापित करने के लिए, आपको हर एक डोमेन की ज़ोन फ़ाइल में TXT रिकॉर्ड जोड़ना होगा।
कार्य पूरा करें, अपना डोमेन सत्यापित करें.
आपकी वेबसाइट पर आयु या पहचान सत्यापित करने की मौजूदा प्रक्रिया दिखाने के लिए स्क्रीनशॉट या दस्तावेज़ अपलोड करें। यदि वर्तमान प्रक्रिया मौजूद नहीं है, तो प्रस्तावित सत्यापन प्रक्रिया का प्रमाण दें जिसे आप अपनी वेबसाइट पर लागू करने की अपेक्षा कर रहे हैं।
Apple को अपनी डोमेन की जानकारी भेजने के लिए ‘समीक्षा के लिए भेजें’ चुनें।
अपना सर्टिफ़िकेट पाएँ
आपकी ओर से डोमेन सत्यापित करने और Apple की ओर से ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ के लिए अनुरोध फ़ॉर्म स्वीकृत करने पर प्रशासक की भूमिका वाले सभी यूज़र को ईमेल सूचना मिलती है। आप फिर अपना सर्टिफ़िकेट पाने के लिए Apple Business Connect में साइन इन कर सकते हैं।
सर्टिफ़िकेट नाम से शुरू करें, जो डिफ़ॉल्ट रूप से पहले से भरा होता है। आप सर्टिफ़िकेट नाम संपादित कर सकते हैं, यह 50 वर्णों का हो सकता है और इसमें अक्षर, नंबर और डैश हो सकता है। सर्टिफ़िकेट नाम में स्पेस नहीं हो सकती।
सर्टिफ़िकेट के लिए नाम दर्ज करें।
इस सर्टिफ़िकेट के लिए डोमेन चुनें।
अपना CSR बनाएँ। यदि आप इसे अपने लिए बनाने में किसी तीसरे पक्ष के भागीदार या डेवलपर का उपयोग नहीं कर रहे हैं और आप अनिश्चित हैं कि CSR कैसे बनाया जाए, तो यह देखें:
Create a certificate signing request on the Apple Developer website
OpenSSL का उपयोग करके मैन्युअल तरीके से सर्टिफ़िकेट हस्ताक्षर करने का अनुरोध (CSR) जनरेट करना, ssl.com पर।
CSR बनाने के बाद, उसे Apple Business Connect में अपलोड करने के लिए ‘CSR अपलोड करें’ चुनें।
वेबसाइट के लिए सर्टिफ़िकेट जनरेट करने में ‘सर्टिफ़िकेट जनरेट करें’ चुनें।
Apple उस वेबसाइट के लिए सर्टिफ़िकेट जनरेट करता है।
‘सर्टिफ़िकेट डाउनलोड करें’ चुनें, फिर सर्टिफ़िकेट को सेव करने के लिए स्थान चुनें।
“सहेजें” चुनें।
सर्टिफ़िकेट को अपनी वेबसाइट से जोड़ने के लिए अपने नेटवर्क प्रशासक से संपर्क करें।
सर्टिफ़िकेट निरस्त करें
यदि आप गंभीर सुरक्षा समस्याओं का सामना करते हैं या आप अपनी वेबसाइट पर ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ को अक्षम करना चाहते हैं, तो आप सर्टिफ़िकेट को रद्द कर सकते हैं। ऐसा करने पर, वेबसाइट Apple Wallet से ID स्वीकार नहीं कर सकती।
यदि आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक या डेवलपर की भूमिका हो।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.साइडबार में कंपनी चुनें, फिर Wallet से सत्यापित करें चुनें।
ब्रैंड चुनें, फिर सर्टिफ़िकेट चुनें।
‘निरस्त करें’ चुनें, संवाद पढ़ें और यदि आप अभी भी सर्टिफ़िकेट को निरस्त करना चाहते हैं, तो ‘निरस्त करें’ चुनें।
सर्टिफ़िकेट की समय समाप्ति और नवीनीकरण
Apple की ओर से जारी सर्टिफ़िकेट की समय-सीमा 397 दिनों बाद समाप्त होती है। ‘Wallet on the Web से सत्यापित करें’ उपयोग करने में अवरोधों से बचने के लिए:
प्रशासकों की भूमिका वाले सभी यूज़र को सर्टिफ़िकेट समाप्ति की तिथि से 30 दिनों के पहले रिमाइंडर ईमेल मिलता है।
आपको मौजूदा सर्टिफ़िकेट का समय समाप्त होने से पहले अन्य CSR बनाना होगा और नया साइन कराया सर्टिफ़िकेट प्राप्त करना होगा।
नोट : Apple Business Connect सर्टिफ़िकेट को उनकी समाप्ति तिथि के 90 दिनों के बाद स्वचालित रूप से डिलीट कर देता है।
ईमेल से साइन इन करें बटन चुनें या किसी यूज़र के साथ Apple Business Connect में साइन इन करें जिसके पास प्रशासक या डेवलपर की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.साइडबार में कंपनी चुनें, फिर Wallet से सत्यापित करें चुनें।
वह ब्रैंड चुनें जिसमें समय समाप्त होने वाली सर्टिफ़िकेट है, फिर सर्टिफ़िकेट बनाएँ पर क्लिक करें
आपने सर्टिफ़िकेट पाने और अपनी वेबसाइट पर उसका उपयोग करने के लिए जिन चरणों का उपयोग किया था, उन्हीं का पालन करें।