
Apple Business Connect के साथ स्थान की जानकारी की सटीकता बनाए रखें
Apple Business Connect में अपने स्थान के डेटा को अप-टू-डेट रखना आवश्यक है, ताकि ग्राहक आपके व्यवसाय को Maps पर खोज सकें और जान सकें कि कब आपके व्यवसाय पर जाना है। यदि आपका प्लेस कार्ड में कोई स्थान खुला हुआ दिखाया जाता है और ग्राहक को आपका स्थान बंद मिलता है, तो वह इस समस्या की रिपोर्ट आपके प्लेस कार्ड से सीधे Apple को कर सकते हैं।
Apple इन रिपोर्ट की समीक्षा करता है और आपके प्लेस कार्ड को संपादित करता है, ताकि Maps आपके स्थान की सटीक जानकारी दिखाए। जब Apple इनमें से कोई भी संपादन करेगा, तो आपकी कंपनी को Apple Business Connect की ओर से एक ईमेल मिलेगा :
स्थान का नाम
स्टेटस
संचालन के घंटे
यह ईमेल उन यूज़र्स को भेजा जाता है जिन्हें स्थान के ब्रांड के लिए व्यवस्थापक, कंपनी प्रबंधक और ब्रांड प्रबंधक की भूमिका असाइन की गई हो।
केवल एक स्थान पर Apple द्वारा किए गए बदलावों को स्वीकार करें
यदि ईमेल में केवल एक स्थान (स्थान का नाम, स्टेटस या घंटे) के बारे में बताया गया है, तो इस कार्य को पूरा करें।
स्थान के ब्रांड के लिए व्यवस्थापक, कंपनी प्रबंधक और ब्रांड प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र के तौर इनमें से किसी एक को करें :
Apple Business Connect को खोलने के लिए, ईमेल में दिए गए 'साइन इन करें' लिंक को चुनें, उसके बाद साइन इन करें।
Apple Business Connect में साइन इन करें, साइडबार में 'स्थान'
को चुनें, उसके बाद ऐसा स्थान चुनें जिसका स्टेटस 'अपडेट उपलब्ध है' हो।
विंडो पर सबसे ऊपर दिए गए अलर्ट की समीक्षा करें।
यदि Apple द्वारा किए गए बदलाव सही हैं, तो 'अच्छा दिख रहा है' को चुनें या 'विवरण देखें' को चुनें, उसके बाद 'अच्छा दिख रहा है' को चुनें।
कई स्थानों पर Apple द्वारा किए गए बदलावों को स्वीकार करें
यदि ईमेल में कई स्थानों (स्थान के नाम, स्टेटस या घंटे) के बारे में बताया गया है, तो इस कार्य को पूरा करें।
स्थान के ब्रांड के लिए व्यवस्थापक, कंपनी प्रबंधक और ब्रांड प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र के तौर इनमें से किसी एक को करें :
Apple Business Connect को खोलने के लिए, ईमेल में दिए गए 'साइन इन करें' लिंक को चुनें, उसके बाद साइन इन करें।
Apple Business Connect में साइन इन करें, उसके बाद साइडबार में 'स्थान'
को चुनें।
'स्टेटस' को चुनें, 'अपडेट उपलब्ध है' को चुनें, उसके बाद 'लागू करें' को चुनें।
कोई स्थान चुनें, उसके बाद विंडो पर सबसे ऊपर दिए गए अलर्ट की समीक्षा करें।
यदि Apple द्वारा किए गए बदलाव सही हैं, तो 'अच्छा दिख रहा है' को चुनें या 'विवरण देखें' को चुनें, उसके बाद 'अच्छा दिख रहा है' को चुनें।
हर उस स्थान के लिए चरण 3 और 4 दोहराएँ जिनका स्टेटस 'अपडेट उपलब्ध' है।
किसी स्थान का स्टेटस या घंटे में Apple द्वारा किए गए बदलाव का विरोध करें
स्थान के ब्रांड के लिए व्यवस्थापक, कंपनी प्रबंधक और ब्रांड प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र के तौर इनमें से किसी एक को करें :
Apple Business Connect को खोलने के लिए, ईमेल में दिए गए 'साइन इन करें' लिंक को चुनें, उसके बाद साइन इन करें।
Apple Business Connect में साइन इन करें, उसके बाद साइडबार में 'स्थान'
को चुनें।यदि 'साइन इन' आपको उस स्थान पर नहीं ले जाता जिसे Apple ने बदल दिया है, तो 'स्टेटस' को चुनें, 'अपडेट उपलब्ध है' को चुनें, उसके बाद 'लागू करें' को चुनें।
कोई स्थान चुनें, उसके बाद विंडो पर सबसे ऊपर दिए गए अलर्ट की समीक्षा करें।
स्टेटस या घंटे विशेषता बताएँ।
'विवरण देखें' को चुनें, उसके बाद 'संपादित करें' को चुनें।
Apple द्वारा सुझाए गए विकल्प के बजाय कुछ अलग बदलें, उसके बाद 'सहेजें' को चुनें।
यदि Apple ने किसी स्थान के स्टेटस और घंटे दोनों बदल दिए हैं, तो दूसरी विशेषता के लिए चरण 4 से 6 पूरा करें।
किसी स्थान के नाम में Apple द्वारा किए गए बदलाव का विरोध करें
स्थान के ब्रांड के लिए व्यवस्थापक, कंपनी प्रबंधक और ब्रांड प्रबंधक की भूमिका वाले यूज़र के तौर इनमें से किसी एक को करें :
Apple Business Connect को खोलने के लिए, ईमेल में दिए गए 'साइन इन करें' लिंक को चुनें, उसके बाद साइन इन करें।
Apple Business Connect में साइन इन करें, उसके बाद साइडबार में 'स्थान'
को चुनें।यदि 'साइन इन' आपको उस स्थान पर नहीं ले जाता जिसे Apple ने बदल दिया है, तो 'स्टेटस' को चुनें, 'अपडेट उपलब्ध है' को चुनें, उसके बाद 'लागू करें' को चुनें।
कोई स्थान चुनें, उसके बाद विंडो पर सबसे ऊपर दिए गए अलर्ट की समीक्षा करें।
'डिस्प्ले नाम' को चुनें, 'विवरण देखें' को चुनें, 'संपादित करें' को चुनें।
डिस्प्ले नाम को Apple द्वारा सुझाए गए नाम के बजाय कुछ अलग नाम में बदलें और स्वीकृति में मदद के लिए सहायक जानकारी और दस्तावेज़ को आवश्यक होने पर शामिल करें।
'समीक्षा के लिए भेजें' को चुनें।
Apple आपके सुझाए गए बदलावों की समीक्षा करेगा। समीक्षा की प्रक्रिया में 5 कामकाजी दिन तक लग सकते हैं।
यदि आपके सुझाए गए नाम का बदलाव स्वीकृत नहीं होता है, तो Apple Business Connect में फिर से साइन इन करें, स्थान को चुनें, फिर 'अपडेट अनुमोदित नहीं हुआ' अलर्ट के बग़ल में 'विवरण देखें' को चुनें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
Apple ने बदलकर जो नाम रखा है उसे स्वीकार करने के लिए 'सक्रिय डिस्प्ले नाम का उपयोग करें' को चुनें।
'संपादित करें' को चुनें, डिस्प्ले नाम को फिर से बदलें और एक और समीक्षा के लिए Apple के पास दोबारा भेजें।