
Apple Business Connect में किसी Showcase को संपादित करें या डिलीट करें
Showcase बना लेने के बाद, आप उसे संपादित या डिलीट कर सकते हैं। क्योंकि Showcase एक से अधिक भाषाओं में दिखाई दे सकता है, तो ध्यान में रखें कि आप जिस भी भाषा का उपयोग करते हैं उसके लिए हेडर और बॉडी कॉन्टेंट की आवश्यकता होती है। साथ ही, Showcase की डिफ़ॉल्ट भाषा ब्रैंड के स्थान पर आधारित है। Showcases के लिए भाषा सूचियाँ दिखाएँ।
Showcase संपादित करें
महत्वपूर्ण : क्योंकि Apple प्रत्येक Showcase की समीक्षा करता है, इसलिए जब आप Showcase को लाइव करना चाहें तो उससे कम से कम तीन कैलेंडर दिन पहले योजना बनाएँ। Showcase के समीक्षा में होने के दौरान उसे संपादित करने से उसकी स्वीकृति में देरी हो सकती है।
अगर आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.
साइडबार में, स्थान
चुनें।
आप जिस स्थान में अपना पहला शोकेस संपादित करना चाहते हैं उसे क्रमित करें या खोजें, फिर स्थान चुनें। स्थान क्रमित करें या खोजें देखें।
ऐसे Showcases देखने के लिए 'आगामी' चुनें जो समीक्षा किए जाने की प्रक्रिया में हैं या जिन्हें स्वीकार तो कर लिया गया है लेकिन वे अब तक दिखाई नहीं दे रहे हैं।
वह Showcase चुनें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं, 'संपादित करें' चुनें, बदलाव करें, फिर 'हो गया' चुनें।
Showcase को डिलीट करें
अगर अब आपको Showcase की आवश्यकता नहीं है, तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं।
अगर आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.
साइडबार में, स्थान
चुनें।
आप जिस स्थान में अपना पहला शोकेस डिलीट करना चाहते हैं उसे क्रमित करें या खोजें, फिर स्थान चुनें। स्थान क्रमित करें या खोजें देखें।
Showcases चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
ऐसे Showcases देखने के लिए 'आगामी' चुनें जो समीक्षा किए जाने की प्रक्रिया में हैं या जिन्हें स्वीकार तो कर लिया गया है लेकिन वे अब तक दिखाई नहीं दे रहे हैं।
वे Showcases देखने के लिए 'संग्रहीत' देखें जो पहले से दिखाई दे रहे हैं।
वह Showcase चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, 'डिलीट करें
चुनें, फिर 'डिलीट करें' चुनें।