
Apple Business Connect में अपने शोकेस के लिए कार्रवाइयाँ प्रबंधित करें
कार्रवाइयाँ आपके ब्रैंड की वेबसाइट में प्रत्यक्ष ग्राहक अनुभव उपलब्ध कराती हैं। कोई भी कार्रवाई बनाने या संपादित करने से पहले, कार्रवाइयों के बारे में देखें।
कोई कार्रवाई बनाएँ और जोड़ें
आप प्रत्येक कार्रवाई प्रकार के लिए केवल एक कार्रवाई बना सकते हैं और उसमें आपकी वेबसाइट के किसी पेज का पाथ होना चाहिए।
अगर आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.
साइडबार में, स्थान
चुनें।
आप जिस स्थान को किसी कार्रवाई में जोड़ना चाहते हैं उसे क्रमित करें या खोजें, फिर स्थान चुनें। स्थान क्रमित करें या खोजें देखें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
'कार्रवाइयॉं' के आगे
चुनें, फिर 'जोड़ें' चुनें।
किसी भी सक्रिय 'कार्रवाइयॉं' के आगे 'कार्रवाई लिंक जोड़ें' चुनें।
कार्रवाई मेनू से कार्रवाई चुनें, अपनी कार्रवाई जोड़ें, फिर 'जोड़ें' चुनें।
“सहेजें” चुनें।
अगर आवश्यक हो, तो किसी और कार्रवाई के लिए अतिरिक्त कार्रवाइयाँ बनाने के लिए इस चरण को दोहराऍं।
दाईं ओर दिए गए Place Card पूर्वावलोकन की समीक्षा करके यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्राथमिक कार्रवाई और अन्य कार्रवाइयाँ आपके चाहे अनुसार दिखाई देती हैं।
अपनी प्राथमिक कार्रवाई चुनें
अगर आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.
साइडबार में, स्थान
चुनें।
आप जिस स्थान में अपनी प्राथमिक कार्रवाई चुनना चाहते हैं उसे क्रमित करें या खोजें, फिर स्थान चुनें। स्थान क्रमित करें या खोजें देखें।
'कार्रवाइयॉं' के आगे
चुनें, फिर 'मुख्य कार्रवाई बदलें' चुनें।
कार्रवाई मेनू से वह कार्रवाई चुनें जिसे आप अपनी मुख्य कार्रवाई के रूप में देखना चाहते हैं, फिर 'बदलें' चुनें।
“सहेजें” चुनें।
दाईं ओर दिए गए Place Card पूर्वावलोकन की समीक्षा करके यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्राथमिक कार्रवाई आपके चाहे अनुसार दिखाई देती है।
किसी कार्रवाई को अक्षम करें या बदलें
आप किसी कार्रवाई को अस्थायी रूप से अक्षम कर सकते हैं या बदल सकते हैं। अगर आप किसी कार्रवाई को अक्षम करते हैं, तो किसी भी शेष तीसरे-पक्ष पार्टनर की कार्रवाइयों के क्रमित करने का क्रम वापस Apple Maps के डिफ़ॉल्ट क्रमित करने के क्रम पर चला जाता है।
अगर आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.
साइडबार में, स्थान
चुनें।
आप जिस स्थान में किसी कार्रवाई को अक्षम करना या बदलना चाहते हैं उसे क्रमित करें या खोजें, फिर स्थान चुनें। स्थान क्रमित करें या खोजें देखें।
कार्रवाइयाँ के आगे
चुनें।
अपनी कार्रवाई का पता लगाएँ, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
'अक्षम करें' चुनें।
कार्रवाई की जानकारी को नई जानकारी से बदलें।
“सहेजें” चुनें।
किसी कार्रवाई को हटाएँ
जब किसी कार्रवाई को हटाया जाता है, तो उसे Place Card से हटा दिया जाता है और किसी भी बचे हुए तीसरे पक्ष भागीदार की कार्रवाइयाँ क्रमित करने का क्रम, Apple Maps के डिफ़ॉल्ट क्रमित करने के क्रम पर चला जाता है।
अगर आपने Apple Business Connect में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो किसी यूज़र से साइन इन करें जिसके पास प्रशासक की भूमिका है।
यदि आप एक से ज़्यादा कंपनियों के प्रशासक हैं, तो कंपनी की सूची में से उपयुक्त कंपनी चुनें
.
साइडबार में, स्थान
चुनें।
आप जिस स्थान में किसी कार्रवाई में हटाना चाहते हैं उसे क्रमित करें या खोजें, फिर स्थान चुनें। स्थान क्रमित करें या खोजें देखें।
कार्रवाइयाँ के आगे
चुनें।
अपनी कार्रवाई का पता लगाएँ, फिर 'संपादित करें' चुनें।
'कार्रवाई हटाएँ' चुनें, फिर 'हटाएँ' चुनें।
“सहेजें” चुनें।