
Apple Business Connect में ब्रैंडेड मेल के लिए अपना ईमेल डोमेन सत्यापित करें
इस पेज का लिंक उस IT या DNS प्रशासक को भेजें जिसे ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जाने वाले डोमेन की DNS ज़ोन फ़ाइलों में बदलाव करने का अधिकार है। यदि आप किसी क्लाउड-आधारित सेवा का उपयोग करते हैं, तो नीचे “DMARC सेटअप करने के लिए क्लाउड-आधारित लिंक” देखें।
Apple, DMARC (डोमेन-आधारित संदेश प्राधिकरण, रिपोर्टिंग और अनुरूपता) के लिए आपके DNS रिकॉर्ड की जाँच करता है , जिससे ईमेल स्पूफ़िंग से बचने और आपकी कंपनी के ब्रैंड की रक्षा करने में सहायता मिलती है।
महत्वपूर्ण : DMARC ईमेल प्राधिकरण प्रोटोकॉल एक उद्योग मानक है और Apple द्वारा नियंत्रित नहीं है।
DMARC DNS रिकॉर्ड आपको अनधिकृत ऐक्सेस और उपयोग से अपने डोमेन की रक्षा करने देता है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि ईमेल पर साइबर हमलों, जैसे कि फ़िशिंग, स्पूफ़िंग, व्हेलिंग और बिज़नेस ईमेल कॉम्प्रोमाइज़ (BEC) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
ब्रैंडेड मेल के लिए अपने ईमेल या डोमेन को पंजीकृत कराने के लिए, आपके मेल सर्वर के DNS रिकॉर्ड की DMARC सेटिंग्स को इन आवश्यकताओं की पूर्ति करनी होगी:
“v” मान को “DMARC1” पर सेट किया जाना चाहिए
इनमें से कोई एक कार्य करें:
“p” मान को “क्वारंटाइन” या “रिजेक्ट” पर सेट किया जाना चाहिए
“sp” मान को “क्वारंटाइन” या “रिजेक्ट” पर सेट किया जाना चाहिए (केवल तभी जब सबडोमेन वहाँ पंजीकृत किया जा रहा हो जहाँ DMARC रिकॉर्ड मूल डोमेन पर हो
“pct” मान को “100” पर सेट किया जाना चाहिए
एक उदाहरण DNS रिकॉर्ड ऐसा दिखाई दे सकता है:
"v=DMARC1;p=reject;pct=100;"
रिकॉर्ड को जोड़ लेने के बाद, आपको अपनी DNS सेवा फिर से शुरू करनी पड़ सकती है। DNS सेवा को नया रिकॉर्ड पहचानने में कुछ मिनट लग सकते हैं।
DMARC सेटअप करने के लिए क्लाउड-आधारित लिंक
किसी क्लाउड-आधारित DNS सेवा पर DMARC सेटअप करने में सहायता के लिए इन लिंक का उपयोग करें।
GoDaddy: मेरे होस्टिंग ईमेल से SPF, DKIM या DMARC रिकॉर्ड सेटअप करें ें
Google: DMARC सेटअप करें ें
Network Solutions: मैं DNS और एडवांस DNS रिकॉर्ड कैसे प्रबंधित करूँ? ूँ?
NameCheap: मैं अपने डोमेन के लिए TXT/SPF/DKIM/DMARC रिकॉर्ड कैसे जोड़ूँ?
Cloudflare: DNS DMARC रिकॉर्ड क्या है? ै?
Squarespace: DMARC रिकॉर्ड
Hostinger: cPanel पर DMARC कैसे सेटअप करें ें
Bluehost: सभी ईमेल प्रेषकों के लिए
Wix: आपके व्यावसायिक ईमेल से भेजे गए ईमेल की ईमेल डिलीवरेबिलिटी बढ़ाना ा
Dreamhost: DMARC नीति बनाना ा
Shopify: Shopify के ज़रिए खरीदा गया डोमेन