
Apple Business Connect में कार्रवाई URL के मानक और दिशानिर्देश
Apple व्यवसायों के लिए अर्थपूर्ण इनसाइट उपलब्ध कराते हुए यूज़र की निजता की रक्षा करता है। उर्चिन ट्रैकिंग मॉड्यूल (UTM), वेबसाइट URL में मिलने वाले टेक्स्ट डेटा के बिट्स पर आधारित ट्रैफ़िक संसाधनों और कैम्पेन मेट्रिक्स की पहचान करने का एक सामान्य फ़्रेमवर्क है।
कार्रवाइयाँ कई तरह के वेबसाइट पैरामीटर को सपोर्ट करती हैं जिनका उपयोग आप एनालिटिक्स के साथ करते हैं। कार्रवाइयों के लिए स्वीकृत पैरामीटर में ये शामिल हैं:
स्रोत = Apple Maps
कैम्पेन ID =
UTM_source
UTM_medium
UTM_campaign
UTM_term
UTM_content
कार्रवाइयों के लिए प्रतिबंधित पैरामीटर में ये शामिल हैं:
GCLID पैरामीटर
लॉगिन ट्रैकर या सिंगल साइन-ऑन (SSO)
टोकन
अपनी कार्रवाइयों में UTM के पैरामीटर शामिल करने के अलावा, आप स्थान के इनसाइट सेक्शन में देख सकते हैं कि वे किस तरह परफ़ॉर्म कर रहे हैं। स्थानों के इनसाइट से आपको इस बारे में गहरी समझ मिलती है कि लोग आपके ब्रैंड का स्थान कैसे ढूँढते हैं और उनके मिल जाने पर वे क्या करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, किसी एक स्थान के इनसाइट का उपयोग करना या कई स्थानों के इनसाइट का उपयोग करना देखें।