
Mac पर सामूहिक तस्वीरें और वीडियो ढूँढें
तस्वीर ऐप ऐसे लोगों और पालतू जानवर को समूहबद्ध करता है जो तस्वीर और वीडियो में अक्सर साथ दिखाई देते हैं और उन्हें समूह संग्रहों में सॉर्ट करता है। उदाहरण के लिए यदि आपके पास अपने परिवार या दोस्तों के समूह की कई तस्वीरें हैं, तो तस्वीर ऐप इनमें से प्रत्येक समूह का संग्रह बनाने के लिए ऑन-डिवाइस तकनीक का इस्तेमाल करता है।
तस्वीर और वीडियो ढूँढें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
किसी समूह में मौजूद अपनी तस्वीरें देखने के लिए उस समूह पर डबल-क्लिक करें।
आप जब कोई समूह खोलते हैं, तो आपको बेहतरीन तस्वीरों का सारांश दिखाई देता है। उस समूह की सभी तस्वीरें देखने के लिए, टूलबार में “सभी” पर क्लिक करें।
समूह में तस्वीरें शेयर करने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें, फिर शेयर करने का विकल्प चुनें।
समूह संपादित करें या डिलीट करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
समूह के नीचे उस समूह पर कंट्रोल-क्लिक करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं, फिर इनमें से कोई काम करें :
लोगों को जोड़ें : लोगों को जोड़ें चुनें, फिर वे लोग चुनें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं।
लोगों को हटाएँ : लोगों को हटाएँ चुनें, फिर वे लोग चुनें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
समूह का नाम बदलें : “इस समूह का नाम बदलें” चुनें, एक नया नाम टाइप करें, फिर “नाम बदलें” पर क्लिक करें।
समूह डिलीट करें : यह समूह हटाएँ चुनें, फिर “समूह डिलीट करें” पर क्लिक करें।
समूहों का क्रम बदलें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
हर समूह को नई स्थिति में ड्रैग करें।