Mac पर ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac को देखने, सुनने, चलने-फिरने और बोलने के लिए ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर के साथ अपने लिए सर्वोत्तम तरीक़े से कस्टमाइज़ करें।
ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मेरे लिए ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ खोलें
सेट किया जा रहा है | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
VoiceOver | VoiceOver (आपके Mac का बिल्टइन स्क्रीन रीडर) चालू या बंद करें, VoiceOver यूटिलिटी खोलें या इंटरऐक्टिव VoiceOver प्रशिक्षण शुरू करें। VoiceOver सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
ज़ूम करें | स्क्रीन पर कॉन्टेंट और बड़ा करें और पूरी स्क्रीन या इसका एक क्षेत्र ज़ूम करके या हॉवर टेक्स्ट के उपयोग से कॉन्टेंट देखने में आसान बनाएँ। यदि आप दूसरा डिस्प्ले उपयोग कर रहे हैं, तो इसके लिए अलग से ज़ूम सेट करें। ऐक्सेसिबिलिटी के लिए ज़ूम सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
हॉवर टेक्स्ट | आप जो टेक्स्ट पढ़ रहे हैं उसका बड़ा संस्करण देखने के लिए पॉइंटर को उस पर मूव करें या टाइप करते समय टेक्स्ट का बड़ा, संपादन योग्य संस्करण प्रदर्शित करें। हॉवर टेक्स्ट सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
डिस्प्ले | स्क्रीन पर आइटम देखना आसान बनाएँ (पॉइंटर सहित), टेक्स्ट को बढ़ा बनाएँ, स्क्रीन पर मोशन कम करें, स्क्रीन पर रंग फ़िल्टर या टिंट आदि लागू करें। ऐक्सेसिबिलिटी के लिए डिस्प्ले सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
बोला जाने वाला कॉन्टेंट | सिस्टम वॉइस को कस्टमाइज़ करें, सुनें कि अलर्ट या ऐप्स को कब आपके ध्यान की ज़रूरत है, आपके द्वारा निर्धारित की दबाई जाने पर चुने गए टेक्स्ट को बुलवाएँ या पॉइंटर के तहत मौजूद आइटम को अथवा टाइप किए जाने वाले टेक्स्ट को बुलवाएँ। बोला गया कॉन्टेंट सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
वर्णन | फ़िल्मों, टीवी कार्यक्रमों तथा अन्य मीडिया यदि उपलब्ध हो, तो फ़िल्मों, टीवी कार्यक्रमों तथा अन्य मीडिया में विज़ुअल कॉन्टेंट का विवरण सुनें। विवरण सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
हियरिंग डिवाइस | Made for iPhone (MFi) हियरिंग डिवाइस को अपने Mac से पेयर करें और उनकी सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें। हियरिंग डिवाइस सेटिंग्ज़ देखें। नोट : Made for iPhone हियरिंग डिवाइस को केवल M1 चिप वाले चुने गए Mac कंप्यूटरों और M2 चिप या बाद वाले सभी Mac कंप्यूटरों के साथ पेयर किया जा सकता है। समर्थित हियरिंग डिवाइस की सूची और Mac सिस्टम आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए, Apple सहायता आलेख iPhone के लिए बने हियरिंग डिवाइस की सूची देखें। | ||||||||||
ऑडियो | ऑडियो को कस्टमाइज़ करें ताकि यह सुनने में सबसे अच्छा लगे—स्टीरियो ध्वनि को मोनो के रूप में चलाएँ, स्पेशियल ऑडियो को चालू या बंद करें, कुछ फ़्रीक्वेंसी या हल्की ध्वनियों को बूस्ट करें और अपने हेडफ़ोन के लिए अन्य ऐक्सेसिबिलिटी विकल्प सेट करें। ऑडियो सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
RTT | रियल-टाइम टेक्स्ट (RTT) कॉल करने और पाने के लिए अपना Mac सेटअप करें। RTT सेटिंग्ज़ देखें। नोट : ये सेटिंग्ज़ केवल तभी दिखती हैं जब आप वाई-फ़ाई कॉलिंग के लिए अपना iPhone और Mac सेटअप कर लेते हैं और आपके iPhone पर RTT फ़ोन कॉल सक्षम की गई होती है। वाई-फ़ाई कॉलिंग और RTT सभी देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते हैं या सभी कैरियर द्वारा समर्थित नहीं होते हैं। | ||||||||||
कैप्शन | उपशीर्षक कैसे शैलीगत किया जाए और इसकी बजाए उपलब्ध होने पर बंद कैप्शन तथा SDH का इस्तेमाल कैसे किया जाए का नियंत्रण करें। कैप्शन सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
लाइव कैप्शन | लाइव कैप्शन को चालू या बंद करें और कैप्शन की शैली को नियंत्रित करें। लाइव कैप्शन सेटिंग्ज़ देखें। नोट : लाइव कैप्शन की सटीकता बदल सकती है और उच्च-जोखिम या आपातकालीन स्थितियों में इनका भरोसा नहीं करना चाहिए। लाइव कैप्शन केवल उन Mac कंप्यूटरों पर उपलब्ध है, जो Apple silicon वाले हैं और उनकी macOS सिस्टम भाषा अंग्रेज़ी (यू॰एस॰) या अंग्रेज़ी (कनाडा) हो। | ||||||||||
वॉइस नियंत्रण | मानक कमांड या आपके द्वारा बनाए गए कमांड अपनी आवाज़ में बोलकर अपना Mac और ऐप्स नियंत्रित करें। वॉइस कंट्रोल सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
कीबोर्ड | टैब-की और अन्य कीज़ का उपयोग करके अपने Mac पर UI एलिमेंट को नैविगेट करने के लिए पूर्ण कीबोर्ड ऐक्सेस का उपयोग करें; स्टिकी-कीज़ का उपयोग करके अधिक आसानी से संशोधक दर्ज करें, या धीमी कीज़ का उपयोग करके आकस्मिक कीस्ट्रोक्स को रोकें; फ़िज़िकल कीबोर्ड के विकल्प के रूप में ऐक्सेसिबिलिटी कीबोर्ड चालू करें; या पॉइंटर को नियंत्रित करने के लिए ड्वेल का उपयोग करें (यदि आप आँख या सिर ट्रैकिंग तकनीक का उपयोग करते हैं)। ऐक्सेसिबिलिटी के लिए कीबोर्ड सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
पॉइंटर नियंत्रण | सुनिश्चित करें कि आपका माउस या ट्रैकपैड उपयोग करना आसान है; कीबोर्ड या अंकीय कीपैड का उपयोग करके पॉइंटर को मूव करें; कुछ माउस क्रियाएँ पूरी करने के लिए कीबोर्ड कीज़, सहायक स्विच या चेहरे के हाव-भाव का उपयोग करें या हेड पॉइंटर का उपयोग करते हुए पॉइंटर को मूव करें। पॉइंटर कंट्रोल सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
स्विच नियंत्रण | स्विच कंट्रोल चालू करें और विकल्प सेट करें ताकि आप अपने Mac में नैविगेट और उसके साथ इंटरऐक्ट करने के लिए अडैप्टिव ऐक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकें। स्विच कंट्रोल सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
लाइव बोली | सिंथसाइज़ की गई बोली का उपयोग करके आप जो टाइप करते हैं उसे ज़ोर से बोलने के लिए लाइव स्पीच चालू करें, आपके द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले वाक्यांश जोड़ें और भी बहुत कुछ करें। लाइव बोली सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
व्यक्तिगत वॉइस | अपनी आवाज़ जैसी सिंथसाइज़ की गई आवाज़ बनाने के लिए व्यक्तिगत वॉइस का उपयोग करें और इसे लाइव स्पीच के साथ, ऐप्स में और अपने सभी डिवाइस पर उपयोग करें। व्यक्तिगत वॉइस सेटिंग्ज़ देखें। नोट : व्यक्तिगत वॉइस केवल Apple silicon वाले Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध है और सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। व्यक्तिगत वॉइस का उपयोग केवल लाइव बोली के साथ और तीसरे पक्ष के ऐप्स के साथ किया जा सकता है जिन्हें आप अनुमति देते हैं, जैसे ऑगमेंटेटिव ऐंड अल्टरनेटिव कम्युनिकेशन (AAC) ऐप्स। आप व्यक्तिगत वॉइस का उपयोग केवल अपनी आवाज़ का उपयोग करके, डिवाइस पर आपकी आवाज़ जैसी आवाज़ बनाने के लिए और अपने व्यक्तिगत, ग़ैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख अपने iPhone, iPad या Mac पर व्यक्तिगत वॉइस बनाएँ देखें। | ||||||||||
वोकल शॉर्टकट | वोकल शॉर्टकट्स के साथ, आप अपने Mac को यह सिखा सकते हैं कि जब आप कोई शब्द या अपनी पसंद की कोई अन्य ध्वनि बोलें, तो वह कोई क्रिया करे। वोकल शॉर्टकट सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
Siri | बोलने के बजाय Siri के लिए अपने अनुरोध टाइप करें। ऐक्सेसिबिलिटी के लिए Siri सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
शॉर्टकट | ऐक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट पैनल में शामिल किए जाने वाले आइटम चुनें। ऐक्सेसिबिलिटी के लिए शॉर्टकट सेटिंग्ज़ देखें। |
अन्य सिस्टम सेटिंग्ज़, जैसे कि डिस्प्ले, ध्वनि, कीबोर्ड, ट्रैकपैड तथा माउस अतिरिक्त विकल्प प्रदान करते हैं जो आपके लिए सहायक हो सकते हैं।