फ़ोन कॉल के लिए Mac पर अपना iPhone और FaceTime सेटअप करें
आप अपने Mac पर FaceTime ऐप का उपयोग फ़ोन कॉल करने और प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं—जिसमें रीयल-टाइम टेक्स्ट (RTT) कॉल—शामिल होती हैं जब आप अपने iPhone और Mac पर विकल्प सेट करते हैं। FaceTime फ़ोन कॉल आवश्यकताएँ देखें।
अपना iPhone सेटअप करें
अपने iPhone पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
iOS 18 या बाद के संस्करण : सेटिंग्ज़ > ऐप्स > फ़ोन पर जाएँ।
iOS 17 या इससे पहले के संस्करण : सेटिंग्ज़ > फ़ोन पर जाएँ।
अपने कैरियर के आधार पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें।
यदि आपको वाई-फ़ाई कॉलिंग दिखाई देती है : इसे टैप करें, फिर इस iPhone पर वाई-फ़ाई कॉलिंग चालू करें।
वाई-फाई कॉलिंग चालू करने के बाद, आपको अन्य डिवाइस के लिए वाई-फाई कॉलिंग जोड़ें बटन दिख सकता है। अपने उन अन्य Apple डिवाइस का उपयोग करके कॉल करने की अनुमति देने के लिए जो आपके iPhone के वाई-फ़ाई नेटवर्क पर नहीं हैं या यदि आपका फ़ोन बंद है, तो उस पर टैप करें। अन्यथा, आप अब भी फ़ोन कॉल करने के लिए अपने Mac का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आपका iPhone चालू रहना चाहिए और उसी वाई-फाई नेटवर्क पर होना चाहिए जिस पर Mac है।
नोट : केवल कुछ फ़ोन कैरियर ही उन डिवाइस के लिए वाई-फ़ाई कॉलिंग का समर्थन करते हैं जो उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क पर नहीं होते जिस पर आपका iPhone होता है। Apple सहायता आलेख वाई-फ़ाई कॉलिंग से कॉल करना देखें।
यदि आपको अन्य डिवाइस के लिए वाई-फ़ाई कॉलिंग जोड़ें दिखाई देता है : इसे चालू करें।
यह विकल्प आपके उन अन्य Apple डिवाइस का उपयोग करके कॉल करने की अनुमति देता है जो आपके iPhone के वाई-फ़ाई नेटवर्क पर हों।
अपना Mac सेटअप करें
अपने iPhone पर वाई-फ़ाई कॉलिंग चालू करने के बाद, अपने Mac पर iPhone से कॉल चालू करें। यदि अपने Mac पर FaceTime खोलते समय आपसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा जाता है, तो आप फ़ीचर को चालू करने के लिए FaceTime सेटिंग्ज़ का उपयोग कर सकते हैं।
अपने Mac पर FaceTime ऐप पर जाएँ।
FaceTime > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर “सामान्य” पर क्लिक करें।
iPhone से कॉल चुनें।
यदि आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका Mac सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है,इसके बाद FaceTime सेटिंग्ज़ को दुबारा खोलें।
यदि वाई-फ़ाई कॉलिंग पर अपग्रेड करें बटन दिखाई पड़ता है, तो उस पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
यह बटन तभी दिखता है जब आपके iPhone के बंद स्थिति में होने पर या किसी भिन्न वाई-फ़ाई नेटवर्क पर रहते हुए आपका कैरियर वाई-फ़ाई कॉलिंग का समर्थन करता है।
यदि आपसे आपातकालीन सेवा के लिए आपके पते की पुष्टि करने को कहा जाता है, तो आपातकालीन पता अपडेट करें पर क्लिक करें। (यदि आप आपातकालीन कॉल करते हैं जिसमें मोबाइल की बजाए वाई-फ़ाई का उपयोग होता है, तो आपके द्वारा प्रदान किए जाने वाले पता से आपको आपातकालीन सेवा का पता लगाने में मदद मिलती है।) Apple सहायता आलेख वाई-फ़ाई कॉलिंग से कॉल करना देखें।
अपने Mac पर फ़ोन कॉल बंद करें
अपने Mac पर FaceTime ऐप पर जाएँ।
FaceTime > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर “सामान्य” पर क्लिक करें।
iPhone से कॉल का चयन हटाएँ।