
Mac पर FaceTime में अपनी स्क्रीन शेयर करें
FaceTime वीडियो या ऑडियो कॉल के दौरान, आप एक साथ फ़ोटो ऐल्बम देखने के लिए, जो काम कर रहे हैं उस पर फ़ीडबैक प्राप्त करने आदि के लिए स्क्रीन शेयरिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्क्रीन या विंडो शेयरिंग सत्र शुरू करें
- अपने Mac पर FaceTime कॉल पर होने पर वह ऐप खोलें जिसे आप कॉल में शेयर करना चाहते हैं। 
- मेनू बार में  पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- निम्न में से कोई एक कार्य करें : - पूरी स्क्रीन शेयर करें : “पूरी स्क्रीन शेयर करें” पर क्लिक करें। 
- विंडो शेयर करें : उस विंडो पर पॉइंटर मूव करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “यह विंडो शेयर करें” पर क्लिक करें। 
- ऐप के लिए सभी विंडो शेयर करें : पॉइंटर को उस विंडो पर मूव करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर सभी ऐप विंडो शेयर करें पर क्लिक करें। 
 
नुस्ख़ा : आप किसी ऐप विंडो से भी शेयर करना शुरू कर सकते हैं। आप जिस विंडो को शेयर करना चाहते हैं, उस पर  दबाए रखें, फिर [सहभागी] के साथ विंडो शेयर करें या [सहभागी] के साथ [ऐप] शेयर करें चुनें।
 दबाए रखें, फिर [सहभागी] के साथ विंडो शेयर करें या [सहभागी] के साथ [ऐप] शेयर करें चुनें।
अतिरिक्त विंडो शेयर करें
- अपने Mac पर किसी FaceTime कॉल में एक या अधिक विंडो शेयर करते समय, मेनू बार में  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- विंडो जोड़ें पर क्लिक करें, पॉइंटर को उस विंडो पर मूव करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “इस विंडो को शेयर करें” पर क्लिक करें। - दूसरी विंडो शेयर करने के लिए इस चरण को दोहराएँ। - आप उस विंडो पर भी जा सकते हैं जिसे आपको शेयर करना है,  को दबाए रखें, फिर[सहभागी] के साथ विंडो शेयर करें पर क्लिक करें। को दबाए रखें, फिर[सहभागी] के साथ विंडो शेयर करें पर क्लिक करें।
आप जो शेयर कर रहे हैं, उसे बदलें
अपने Mac पर किसी FaceTime कॉल में एक या अधिक विंडो शेयर करते समय,  को दबाए रखें, फिर [सहभागी] बदलें इस विंडो के साथ शेयर करें पर क्लिक करें।
 को दबाए रखें, फिर [सहभागी] बदलें इस विंडो के साथ शेयर करें पर क्लिक करें।
विंडो शेयरिंग रोकें
आपको जिस विंडो को शेयर करना बंद करना है, उसमें  पर क्लिक करें, फिर [सहभागी] के साथ विंडो शेयर करना बंद करें पर क्लिक करें।
 पर क्लिक करें, फिर [सहभागी] के साथ विंडो शेयर करना बंद करें पर क्लिक करें।
अगर आप एक से ज़्यादा विंडो शेयर कर रहे हैं, तो आप मेनू बार में  पर भी क्लिक कर सकते हैं, फ़िलहाल शेयर किया जा रहा है पर क्लिक करें, फिर उस विंडो के ऊपर
 पर भी क्लिक कर सकते हैं, फ़िलहाल शेयर किया जा रहा है पर क्लिक करें, फिर उस विंडो के ऊपर  पर क्लिक करें, जिसे आप अब शेयर करना नहीं चाहते हैं।
 पर क्लिक करें, जिसे आप अब शेयर करना नहीं चाहते हैं।
अपनी स्क्रीन पर शेयर करना बंद करें
मेनू बार में  पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग बंद करें बटन पर क्लिक करें। FaceTime कॉल बंद करने से स्क्रीन शेयरिंग भी बंद हो जाती है।
 पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग बंद करें बटन पर क्लिक करें। FaceTime कॉल बंद करने से स्क्रीन शेयरिंग भी बंद हो जाती है।