Mac पर दूरस्थ Apple इवेंट की अनुमति दें
आपका Mac अन्य कंप्यूटर पर चलने वाले ऐप्स से Apple इवेंट स्वीकार कर सकता है। Apple इवेंट Mac पर किया जाने वाला कार्य है, जैसे “यह दस्तावेज़ खोलें” या “प्रिंट करें”।
रिमोट Apple इवेंट चालू होने पर, अन्य Mac पर चलने वाला AppleScript प्रोग्राम आपके Mac के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। उदाहरण के लिए, प्रोग्राम आपके Mac पर स्थित दस्तावेज़ को खोल सकता है और प्रिंट कर सकता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर मौजूद शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
रिमोट Apple इवेंट चालू करें, फिर दाईं ओर जानकारी बटन पर क्लिक करें।
निर्दिष्ट करें कि कौन इवेंट्स भेज सकता है:
सभी यूज़र: आपके कंप्यूटर का कोई भी यूज़र और आपके नेटवर्क पर कोई भी व्यक्ति इवेंट भेज सकता है।
केवल ये यूज़र: जोड़ें बटन पर क्लिक करें, फिर चुनें कि कौन इवेंट्स भेज सकता है। यूज़र और समूह में आपके कंप्यूटर के सभी यूज़र शामिल हैं। नेटवर्क यूज़र और नेटवर्क समूह में आपके नेटवर्क के लोग शामिल हैं।