Mac पर iTunes में एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट को प्रतिबंधित करें
आप iTunes Store में एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट के ऐक्सेस को प्रतिबंधित कर सकते हैं। ऐक्सेस सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर का ऐडमिनिस्ट्रेटर होना होगा।
अपने Mac पर, iTunes ऐप में, iTunes > प्राथमिकता चुनें, फिर प्रतिबंध पर क्लिक करें।
यदि आप बदलाव नहीं कर सकते हैं, तो एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड के लॉक और टाइप पर क्लिक करना होगा (या Touch ID का उपयोग करें)।
विशेष iTunes सुविधाओं के ऐक्सेस को ब्लॉक करने के लिए, डिसेबल सेक्शन में एक या एकाधिक चेकबॉक्स का चयन करें।
यदि आप किसी भिन्न देश या क्षेत्र में किसी स्टोर के लिए प्रिविलेज सेट करना चाहता हैं, तो इसे "के लिए रेटिंग” पॉप-अप मेनू से चुनें।
रेस्ट्रिक्ट सेक्शन में एक या एकाधिक चेकबॉक्स को चुनें।
उपलब्ध रेस्ट्रिक्शंस उस स्टोर पर निर्भर करते हैं, जिसका आप इस्तेमाल करते हैं। U.S. iTunes Store में, आप किसी को प्रीव्यू करने या ख़रीदने के लिए अपने कंप्यूटर के इस्तेमाल से रोक सकते हैं:
पैरेंटल ऐडवाइजरी लेबल ( रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री असोसिएशन बंद अमेरिका वेबसाइट) के साथ आइटम
वे फ़िल्में जिनमें एक विशेष रेटिंग्स न हो ( मोशन पिक्चर असोसिएशन बंद अमेरिका से)
ऐसे टीवी शो जिनमें एक विशेष रेटिंग न हो ( TV पैरेंटल गाइडलाइंस मॉनिटरिंग बोर्ड से)
एक्सप्लिसिट कंटेंस वाले बुक्स
लॉक पर क्लिक करें।
इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखेंगे। जिस किसी को आपके कंप्यूटर का ऐडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड पता होगा वह ऐक्सेस सेटिंग्ज़ को बदल सकता है।