Mac पर iTunes Store से पॉडकास्ट डाउनलोड करें
पॉडकास्ट ऐसे मुफ़्त के शो होते हैं, जिन्हें आप उसी तरह डाउनलोड और प्ले कर सकते हैं, जैसे आप किसी रेडियो या टीवी शो को करते हैं। आप एकल पॉडकास्ट एपिसोड डाउनलोड कर सकते हैं या आप उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं, ताकि उपलब्ध होते ही नए एपिसोड ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो सकें।
आपके पास अगर एक मुफ़्त iCloud खाता हो, तो आपके पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन, स्टेशन और मौजूदा प्ले पोज़िशन आपके iOS डिवाइस पर Podcasts ऐप से सिंक हो जाते हैं।
पॉडकास्ट पर डाउनलोड और सब्सक्राइब करें
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से पॉडकास्ट चुनें, फिर स्टोर पर क्लिक करें।
जब आप डाउनलोड करने के लिए पॉडकास्ट ढूँढ लेते हैं, तो निम्नांकित में एक करें:
एक सिंगल एपिसोड डाउनलोड करें: एपिसोड के सामने प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें।
पॉडकास्ट को सब्सक्राइब करें: सब्सक्राइब पर क्लिक करें।
iTunes सबसे नवीनतम एपिसोड को डाउनलोड करता है।
नुस्ख़ा : आप बिना iTunes Store का उपयोग किए पॉडकास्ट को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं — सिर्फ़ "फ़ाइल" > "पॉडकास्ट को सब्सक्राइब करें" चुनें, फिर पॉडकास्ट का इंटरनेट पता दर्ज करें। आप ऐड्रेस प्रायः उस पॉडकास्ट के वेबपेज पर ऐड्रेस ढूँढ सकते हैं।
अपडेट करें या पॉडकास्ट को अनसब्सक्राइब करें
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से पॉडकास्ट चुनें।
लाइब्रेरी पर क्लिक करें और तब निम्नांकित में एक करें:
अपने पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन अपडेट करें: पॉडकास्ट चुनें, तब विंडो के सबसे नीचे स्थित रीफ़्रेश पर क्लिक करें। पॉडकास्ट के वे सभी वर्तमान उपलब्ध एपिसोड जिन्हें आप सब्सक्राइब करते हैं, प्रदर्शित किए जाते हैं।
पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन रोकें या फिर से बहाल करें। पॉडकास्ट चुनें, एपिसोड की सूची के शीर्ष दाईं ओर स्थित सेटिंग्ज़ बटन पर क्लिक करें, तब सब्सक्राइब के सामने स्थित बंद या चालू पर क्लिक करें।
यदि आपको पॉडकास्ट को सब्सक्राइब करने में कोई समस्या आती हो
यदि पॉडकास्ट एपिसोड iTunes को डाउनलोड न करता हो, तो जो वेबसाइट वह पॉडकास्ट प्रदान करता है, ऑफ़लाइन हो सकती या व्यस्त हो सकती है।
फिर से डाउनलोड करने के लिए, अपने Mac पर iTunes ऐप में, पॉडकास्ट या एपिसोड पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर "पॉडकास्ट रिफ़्रेश करें” चुनें।
यदि आप पॉडकास्ट के URL को एंटर कर पॉडकास्ट को सब्सक्राइब करते हैं, और पॉडकास्ट डाउनलोड नहीं होता है, तो आपने एक गलत URL एंटर किया हो सकता है। सही URL के लिए पॉडकास्ट वेबपेज की जांच करें।
इंटरनेट पर कुछ पॉडकास्ट ऐसी फ़ाइलों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो iTunes के अनुकूल हो। अधिक जानकारी के लिए, पॉडकास्ट के निर्माता से संपर्क करें।
अपनी डिफ़ॉल्ट पॉडकास्ट सेटिंग्ज़ चुनें
आप वे डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुन सकते हैं, जो सभी पॉडकास्ट पर लागू होते हैं, जैसे कि हरेक पॉडकास्ट के कितने एपिसोड सेव होते हैं और जब वे डिलीट किए जाते हैं।
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से पॉडकास्ट चुनें, फिर बाईं ओर साइडबार में पॉडकास्ट चुनें।
लाइब्रेरी पर क्लिक करें, तब विंडो के सबसे नीचे स्थित डिफ़ॉल्ट पर क्लिक करें।
सेटिंग्ज़ चुनें जो आप चाहते हैं:
रीफ़्रेश करें: चयन करें नए एपिसोड के लिए कितनी बार जाँच करें।
एपिसोड सीमित करें: रखने के लिए अधिकतम संख्या में एपिसोड चुनें।
एपिसोड डाउनलोड करें: नए पॉडकास्ट एपिसोड के उपलब्ध होने पर उन्हें ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने के लिए चालू चुनें।
प्ले हुए एपिसोड को डिलीट करें: आपके द्वारा पॉडकास्ट प्ले करने के बाद पॉडकास्ट को iTunes से डिलीट करवाने के लिए चालू चुनें।
अपने बदलावों को सेव करने के लिए ओके पर क्लिक करें।
पॉडकास्ट सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
एकल पॉडकास्ट के लिए सेटिंग्ज़ चुनें
आप जो पॉडकास्ट सब्सक्राइब करते हैं, उनमें से प्रत्येक का अपना अलग सेटिंग हो सकता है। किसी एकल पॉडकास्ट के लिए आप जो सेटिंग्ज़ चुनते हैं, वे आपके डिफ़ॉल्ट पॉडकास्ट सेटिंग्ज़ को हटा देंगें।
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से पॉडकास्ट चुनें, फिर बाईं ओर साइडबार में पॉडकास्ट चुनें।
लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
पॉडकास्ट चुनें, तब एपिसोड सूची की शीर्ष दाईं ओर सेटिंग्ज़ बटन पर क्लिक करें।
सेटिंग्स चुनें जो आप चाहते हैं:
प्ले करें: वह क्रम चुनें जिसमें एपिसोड प्ले किए जाते हैं।
क्रम बनाएँ: वह क्रम चुनें जिसमें एपिसोड क्रमित किए जाते हैं।
सब्सक्राइब किया गया: पॉडकास्ट के अपने सब्सक्रिप्शन को रोकने के लिए बंद पर क्लिक करें और उसे फिर से चालू करने के लिए चालू पर क्लिक करें।
एपिसोड्स सीमित करें: रखने के लिए अधिकतम संख्या में एपिसोड चुनें।
एपिसोड डाउनलोड करें: नए पॉडकास्ट एपिसोड के उपलब्ध होने पर उन्हें ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने के लिए चालू चुनें।
प्ले हुए एपिसोड को डिलीट करें: आपके द्वारा पॉडकास्ट प्ले करने के बाद पॉडकास्ट को iTunes से डिलीट करवाने के लिए चालू चुनें।
अपने बदलावों को सेव करने के लिए पूर्ण पर क्लिक करें।
पॉडकास्ट स्टेशन बनाएँ
आप अपने द्वारा सब्सक्राइब पॉडकास्ट की सहायता से पॉडकास्ट स्टेशन भी बना सकते हैं—उदाहरण के लिए, आप निजी वित्त से जुड़े सभी पॉडकास्ट को एक स्टेशन में समूहित कर सकते हैं। आप अपने चुने क्रम में ही पॉडकास्ट को अपने स्टेशन में प्ले कर सकते हैं और जब नए एपिसोड उपलब्ध हो जाते हैं, तो स्टेशन ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाते हैं।
अपने Mac पर iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से पॉडकास्ट चुनें।
लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
बाईं ओर साइडबार में स्टेशन पर क्लिक करें।
iTunes विंडो के सबसे नीचे नया पर क्लिक करें।
स्टेशन के लिए एक नाम टाइप करें।
निम्नांकित में से कोई एक करें:
स्टेशन में पॉडकास्ट जोड़ें: आप जिन पॉडकास्ट को शामिल करना चाहते हैं उनके सामने के सभी एपिसोड पर क्लिक करें, ताकि एक उनके सामने एक चेकमार्क उभर सके।
आप जिन पॉडकास्ट को सब्सक्राइब करते हैं, उन सभी को जोड़ें: “पॉडकास्ट में शामिल करें” के सामने चालू पर क्लिक करें।
स्टेशन की सेटिंग्ज़ को अनुकूलित करने के लिए, सेटिंग्ज़ बटन पर क्लिक करें ।
प्ले ऑर्डर: वह क्रम चुनें जिसमें स्टेशन में एपिसोड प्ले होते हैं।
शामिल करें: स्टेशन में शामिल कितने एपिसोड शामिल किए जाने होते हैं, चुनें।
मीडिया टाइप: ऑडियो पॉडकास्ट, वीडियो पॉडकास्ट या दोनों को शामिल करना है, चुनें।
अनप्लेड ओनली: केवल उन्हीं एपिसोड को शामिल करने के लिए चुनें जिन्हें आपने सुन लिया है।
ग्रुप ख़रीदें पॉडकास्ट: स्टेशन को पॉडकास्ट द्वारा व्यवस्थित करने के लिए सुनें।
आपकी सेटिंग्ज़ स्टेशन में शामिल सभी पॉडकास्ट पर लागू होती है।
डन पर क्लिक करें।
किसी स्टेशन को देखने के लिए, लाइब्रेरी पर क्लिक करें, तब बाईं ओर की सूची में स्टेशन पर क्लिक करें। स्टेशन प्ले करने के लिए, चलाएँ बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar) का इस्तेमाल करें।