
Mac पर iTunes में स्मार्ट गीतमाला बनाएँ
iTunes आपके बताए नियमों के आधार पर गीतमाला बना सकता है और आपकी लाइब्रेरी के बदलते ही इन गीतमाला को ऑटोमैटिकली अपडेट करता है।
उदाहरण के लिए, आप एक ऐसा Smart Playlist गीतमाला बना सकते हैं, जो 5 गीगाबाइट्स (GB) आकार से बड़ा न हो और जिसमें आपके सबसे अधिक रेटेड जैज गाने शामिल हों। या आप किसी विशेष कलाकार के नाम से एक स्मार्ट गीतमाला बना सकते हैं। जब आप उस कलाकार के नाम से एक नई सीडी इंपोर्ट करते हैं, तो गाने ऑटोमैटिकली स्मार्ट गीतमाला में जुड़ जाते हैं।
यदि आप अधिक जटिल नियम बनाना चाहते हैं—उदाहरण के लिए, कुछ ऐसे क्राइटीरिया के साथ जोसभीनियमों से मैच करते हों तथा अन्य किसी सेमैच करता हो—तो आप नियमों का सेट या "अंतर्प्रविष्ट” रूल्स बना सकते हैं। आपके पास नेस्टिंग के पाँच लेवल्स हो सकते हैं।
स्मार्ट गीतमाला बनाएँ
अपने Mac पर
iTunes ऐप में, फ़ाइल > नया > Smart Playlist चुनें।
अपने नियम तय करें।
किसी रूल के भीतर रूल्स के अन्य सेट जोड़ने के लिए, ऑप्शन-की को दबाएँ रखें, तब नेस्ट बटन पर क्लिक करें
। (जब आप ऑप्शन-की को दबाते हैं, ऐड बटन नेस्ट बटन में बदल जाता है।)
स्मार्ट गीतमाला के सामने स्मार्ट गीतमाला icon होता है।
Smart गीतमाला देखें और संपादित करें
अपने Mac पर
iTunes ऐप्स में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से Music चुनें, फिर बाईं ओर साइडबार में उस गीतमाला पर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
निम्नांकित में से कोई एक करें:
स्मार्ट गीतमाला बदलें: संपादित रूल्स पर क्लिक करें।
स्मार्ट गीतमाला हटाएँ: डिलीट की दबाएँ।