अपनी iTunes फाइलों को Mac पर रखने की जगह बदलें
डिफ़ॉल्ट रूप से, संगीत, टीवी कार्यक्रम, फ़िल्में, पॉडकास्ट तथा अन्य फ़ाइलें जो आपकी iTunes लाइब्रेरी में दिखाई पड़ती हैं, यहाँ रखी जाती हैं :
Home/Music/iTunes/iTunes Media
आप अपनी iTunes मीडिया फ़ाइलों के रखे जाने की जगह बदल सकते हैं।
महत्वपूर्ण : बेहतर परिणामों के लिए, iTunes फोल्डर पर या उसके अंदर के फोल्डर्स में लोकेशन न बदलें।
इंपोर्टेड फ़ाइलों को रखने की जगह बदलें
अपने Mac पर iTunes ऐप में, iTunes > प्राथमिकताएँ चुनें, फिर ऐडवांस्ड पर क्लिक करें।
चेंज पर क्लिक करें, फिर अपनी फ़ाइलों के लिए एक नया लोकेशन चुनें।
अब के बाद, आपके द्वारा इंपोर्ट किए जाने वाले नए गानें तथा अन्य आइटम नए स्थाप पर स्टोर किए जाएंगे। आपके द्वारा पहले से इंपोर्टेड किए हुए गाने अपने मौजूदा लोकेशन में ही रहेंगे।
iTunes फोल्डर्स में इंपोर्टेड फ़ाइलों की स्टोरिंग पर पुनः जाने के लिए iTunes > प्राथमिकता चुनें, फिर एडवांस्ड पर क्लिक करें और तब रिसेट पर क्लिक करें।
iTunes फोल्डर में अपनी फ़ाइलें समेकित करें
iTunes में आपने आइटम कैसे इंपोर्ट किया है इस आधार पर आपकी लाइब्रेरी के कुछ आइटम विभिन्न स्थानों पर स्टोर्ड किए जा सकते हैं (उदाहरण के लिए, दूसरे फोल्डर में या दूसरे स्टोरेज डिवाइस पर)।
iTunes फ़ोल्डर में आप लाइब्रेरी की सभी फ़ाइलें समेकित कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, अपनी लाइब्रेरी को एक नए कंप्यूटर में ले जाना आसान बनाने के लिए।
अपने Mac पर iTunes ऐप में, फ़ाइल > लाइब्रेरी > ऑर्गैनाइज़ लाइब्रेरी चुनें।
“कॉनसॉलिडेट फ़ाइल” चयनित करें।
फ़ाइलें अपने मूल स्थान पर बनी रहती हैं, और उनकी कॉपी iTunes फ़ोल्डर में रखी जाती हैं।
अपने iTunes फ़ोल्डर के अंदर फ़ोल्डर (संगीत, फ़िल्में, टीवी कार्यक्रम, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक आदि) बनाने के लिए और अपनी सभी इंपोर्टेड मीडिया फ़ाइलें उचित फोल्डर्स में रखने के लिए “रिकॉग्नाइज फ़ाइल इन द फ़ोल्डर ‘iTunes Media’” चयनित करें।
फ़ाइलों को iTunes फ़ोल्डर में शामिल किए बिना अपनी लाइब्रेरी में शामिल करें
जब आप अपने कंप्यूटर पर मौजूद आइटम को अपनी iTunes लाइब्रेरी में शामिल करते हैं, तो iTunes द्वारा फ़ाइल की एक कॉपी iTunes फ़ोल्डर में रखा जाता है। मूल फ़ाइल अपने मौजूदा स्थान पर सुरक्षित रहती है।
आप यह सेटिंग बदल सकते हैं ताकि फ़ाइलें iTunes फ़ोल्डर में शामिल किए बिना आपकी iTunes लाइब्रेरी में शामिल हों। हो सकता है आप ऐसा करना चाहें, उदाहरण के लिए, यदि आप किसी एक्सटर्नल डिस्क पर वीडियो फ़ाइलें स्टोर रखना चाहते हैं लेकिन साथ ही उन्हें iTunes में भी देखना चाहें।
अपने Mac पर iTunes ऐप में, iTunes > प्राथमिकताएँ चुनें, फिर ऐडवांस्ड पर क्लिक करें।
“कॉपी फ़ाइल्स टू iTunes Media फ़ोल्डर व्हेन एडिंग टू लाइब्रेरी” के बग़ल वाला चेकबॉक्स अचयनित करें।
अब के बाद, जब आप अपनी लाइब्रेरी में कोई फ़ाइल ड्रैग करते हैं या फाइल > लाइब्रेरी में जोड़ें चुनते हैं, तो आइटम iTunes में दिखाई पड़ती है, लेकिन वास्तविक फ़ाइल की कॉपी नहीं होती या उसका विस्थापन नहीं होता।
नुस्ख़ा : iTunes विंडो में फ़ाइलें ड्रैग करने के दौरान ऑप्शन ‘की’ दबाकर आप इस सेटिंग को अस्थायी रूप से पलट सकते हैं।
अपनी iTunes फाइलें निर्दिष्ट करें
निम्नांकित में से कोई करें:
अपने Mac पर iTunes ऐप में, शीर्ष बाईं ओर के पॉपअप मेनू से एक विकल्प (संगीत या फ़िल्में, उदाहरण के लिए) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
निम्नांकित में से कोई एक करें:
पता करें कि फ़ाइल कहाँ रखी गई है: आइटम का चयन करें, और तब संपादित > [आइटम] जानकारी का चयन करें।
फाइल पैन के नीचे (लोकेशन के बग़ल में) फ़ाइल का पाथ दिखाई पड़ता है।
Finder में फ़ाइल दिखाएँ: आइटम का चयन करें, और तब चुनें फ़ाइल > Finder में दिखाएँ।
यदि iTunes में गाना नहीं दिखाई पड़ता
गाने यदि iTunes में आमतौर पर तो दिखाई पड़ते हैं लेकिन अभी नहीं दिख रहे, तो इसका कारण यह हो सकता है कि iTunes लाइब्रेरी फ़ाइल iTunes फ़ोल्डर से हट गई है, या फिर गाना iTunes फ़ोल्डर से विस्थापित हो गया है। आपके गाने फिर से iTunes विंडो में दिखें, इसके लिए:
Finder में अपना iTunes फ़ोल्डर निर्दिष्ट करें, फिर इसे iTunes विंडो में ड्रैग करें। आपका गाना आपकी लाइब्रेरी में फिर से दिखाई पड़ेगा। यदि iTunes लाइब्रेरी फ़ाइल शामिल की गई है, तो आपको गीतमाला, गीत की रेटिंग तथा आपकी बनाई अन्य जानकारी भी दिखाई देंगी।
यदि यह कारगर न हुआ तो हो सकता है आपका गाना आपके हार्डडिस्क में कहीं और हो। Finder में, फ़ाइल > फाइंड चुनें और टाइटल या आर्टिस्ट के आधार पर गाना खोजें। या iTunes Store से डाउनलोड की गई फ़ाइलें ढूँढ़ने के लिए “MP4” खोजें या MP3 फ़ॉर्मैट में एनकोड किए गीत ढूँढ़ने के लिए “MP3” खोजें। iTunes में दुबारा गाने शामिल करने के लिए iTunes विंडो में गाने (या गानों वाले फ़ोल्डर) ड्रैग करें।