सिंकिंग ओवरव्यू
सिंक किया जा रहा है का अर्थ है अपने कंप्यूटर पर किसी डिवाइस में आइटम जोड़ना। आप iTunes का इस्तेमाल अपनी iTunes लाइब्रेरी में अपने डिवाइस से आइटम सिंक करने के लिए कर सकते हैं और साथ ही तस्वीरें, किताबें, संपर्क तथा अन्य जानकारी भी।
क्या मुझे सिंक करना है?
यदि आपके पास iPod classic, iPod nano, अथवा iPod shuffle है तो: आपको अपना डिवाइस iTunes से सिंक करना होगा। इसमें कॉन्टेंट जोड़ने का कोई दूसरा तरीक़ा नहीं होता।
यदि आपके पास iOS डिवास (iPod touch, iPhone, अथवा iPad) है तो: यदि आप निम्नलिखित चाहते हैं तो आपको अपना डिवाइस केवल iTunes से सिंक करना होगा:
अपने डिवाइस में अपना iTunes गीतमाला जोड़ना (यदि आपने Apple Music या iTunes Match सब्सक्राइब नहीं किया हो)
अपने डिवाइस में अपने खुद का वीडियो जोड़ें
अपने डिवाइस से तस्वीरें, संपर्क, और कैलेंडर जोड़ें (यदि आप iCloud उपयोग नहीं करते)
अपने डिवाइस से पहले के सिंक किए आइटम हटाएँ।
यदि आप सिंक करना नहीं चाहते तो न करें : आप iTunes Store से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं, और — यदि आपके पास मुफ़्त iCloud खाता है — तो अपनी तस्वीरें, संपर्क और कैलेंडर जैसे आइटम का कंप्यूटर और डिवाइस दोनों पर होना सुनिश्चित करने के लिए iCloud उपयोग करें।
मुझे क्या चुनना चाहिए ऑटोमैटिक या मैनुअल सिंकिंग?
ऑटोमैटिक सिंकिंग सबसे तेज और सबसे आसान विकल्प है: जब भी आप डिवाइस से कनेक्ट होते हैं यह आपके डिवाइस को आपकी iTunes लाइब्रेरी से मैच करने के लिए अपडेट करता है। आप चयन कर सकते हैं कि कौन से आइटम ऑटोमैटिकली सिंक्ड करने हैं (उदाहरण के लिए, आपकी संपूर्ण लाइब्रेरी या बस कुछ गीतमाला)। और आप अब भी अपने डिवाइस से कॉन्टेंट के ज्यादातर प्रकार मैनुअली जोड़ सकते हैं (गीत, फ़िल्में, टीवी कार्यक्रम और पॉडकास्ट सहित)।
यदि आप संपर्क, कैलेंडर और तस्वीरें अपने डिवाइस से सिंक करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें ऑटोमैटिकली ही सिंक करना होगा।
मैनुअल सिंकिंग आपको अपने डिवाइस में एक-एक आइटम ड्रैग करने की सुविधा देती हैं, जिसमें समय अधिक लगता है लेकिन आपको अधिक कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है। आप अब भी पोडकास्ट कॉन्टेंट ऑटोमैटिकली सिंक कर सकते हैं, यहां तक कि यदि आप अन्य आइटम मैनुअली सिंक करते हों फिर भी।
यदि आप मैनुअली सिंक करते हैं तो आप Autofill की सहायता से अपने डिवाइस में गानों के रैंडम सेलेक्शन भी जोड़ सकते हैं।
सिंक करने के लिए क्या मुझे अपने कंप्यूटर से अपना डिवाइस कनेक्ट करना होगा?
नहीं। यदि आपके पास iPod touch, iPhone, या iOS 5 अथवा उसके बाद के संस्करण वाला iPad है तो जब आपका कंप्यूटर और डिवाइस एक ही Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ा हो, आप अपना डिवाइस वायरलेस तरीक़े से सिंक कर सकते हैं।
क्या होगा यदि मैं Apple Music या iTunes Match उपयोग करता हूं?
यदि आप Apple Music या iTunes Matchसब्सक्राइब करते हैं, तो आप अपने iOS डिवाइस से संगीत सिंक करने के लिए iTunes उपयोग नहीं कर सकते, लेकिन फ़िल्में और किताबें जैसे अन्य प्रकार के कॉन्टेंट जरूर सिंक कर सकते हैं। iCloud से अपने डिवाइस में संगीत तथा अन्य आइटम जोड़ने का तरीक़ा जानने के लिए अपने डिवाइस का डॉक्युमेंटेशन देखें।
क्या होगा यदि मेरे पास एक से अधिक iTunes लाइब्रेरी हो?
यदि आप मैनुअल सिंकिंग चुनते हैं तो आप iPod touch, iPod classic, iPod nano, और iPod shuffle को अनेक iTunes लाइब्रेरी के साथ सिंक कर सकते हैं। एक बार में आप केवल एक iTunes लाइब्रेरी के साथ iPhone और iPad सिंक कर सकते हैं।
नोट : यदि आप Apple Music सब्सक्राइब करते हैं, तो आप अपने सहेजे गए Apple Music गानों को किसी डिवाइस पर सहेज नहीं सकते।