Mac पर iTunes में प्रयोग किए जाने वाले संकेत
जब आप संगीत और वीडियो इंपोर्ट करते हैं, तो संकेत स्थिति दिखाते हैं। अन्य संकेत आपको कार्य करने के लिए सक्षम बनाता है।
संकेत | संकेत के विवरण | संकेत के क्या अर्थ हैं | |||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
डिस्प्ले आइकन | आइटम एक वीडियो है। | ||||||||||
डॉक्युमेंट आइटम | आइटम एक PDF फ़ाइल है। | ||||||||||
एक्सक्लामेशन पॉइंट | गाने के आगे: गाने को लोकेट नहीं किया जा सकता; हो सकता है यह हट गया हो या डिलीट हो गया हो। पॉडकास्ट के आगे: हालिया एपिसोड डाउनलोड नहीं हुए हैं क्योंकि आपके पास अनेक ऐसे एपिसोड हैं जो चले नहीं हैं। | ||||||||||
ब्रॉडकास्ट आइकन | गीत इंटरनेट पर संग्रहित है ; जब आप गीत पर क्लिक करते हैं, तो यह आपके कंप्यूटर पर लाइव स्ट्रीम होता है। | ||||||||||
काले रंग का चेकमार्क | निर्दिष्ट क्रिया में गाने शामिल किए जाएँगे। उदाहरण के लिए, केवल चेकमार्क वाले गाने ही इंम्पोर्ट होते हैं जब आप CD इंपोर्ट करते हैं। | ||||||||||
साउंड लाइन के साथ स्पीकर | गाना प्ले हो रहा है। | ||||||||||
इजेक्ट बटन | CD बाहर निकालने के लिए या डिवाइस डिस्कनेक्ट करने के लिए क्लिक करें। | ||||||||||
मूवी, TV शो या पॉडकास्ट के आगे नीला डॉट | आपने इस आइटम को प्ले करना शुरू नहीं किया है। यदि यह TV शो सीज़न या पॉडकास्ट सीरीज़ के आगे दिखाई देता है, तो सीज़न या सीरीज़ में कम से कम एक एपिसोड होता है जो प्ले नहीं हुआ होता है। | ||||||||||
मूवी, TV शो या पॉडकास्ट के आगे आधा-नीला डॉट | आपने यह आइटम प्ले करना शुरू किया है, लेकिन यह पूरी तरह से प्ले नहीं हुआ है। | ||||||||||
डिस्प्ले विंडो के दाएँ स्थित तीर | डिस्प्लेज़ के बीच आने-जाने के लिए क्लिक करें। यह संकेत केवल तभी प्रकट होता है यदि किसी आइटम के चलने के दौरान iTunes कोई क्रिया कर रहा होता है (जैसे Genius अपलोड करना या फ़ाइल डाउनलोड करना)। | ||||||||||
डायलॉग बलून | सब्टाइटल को चालू या ऑफ करने के लिए क्लिक करें। | ||||||||||
Genius गीतमाला आइकन | किसी गीत के आधार पर iTunes द्वारा निर्मित एक गीतमाला। | ||||||||||
Smart गीतमाला आइकन | एक ऐसा गीतमाला जिसे आप अपने द्वारा निर्दिष्ट नियमों के आधार पर तैयार करते हैं। | ||||||||||
संगीत गीतमाला आइकन | एक ऐसा गीतमाला जिसे आप अपने द्वारा चुने गए किसी भी गाने से तैयार करते हैं। | ||||||||||
फ़िल्में गीतमाला आइकन | एक ऐसा गीतमाला जिसे आप अपने द्वारा चुने गए किसी भी मूवी से तैयार करते हैं। | ||||||||||
TV शोज़ गीतमाला आइकन | एक ऐसा गीतमाला जिसे आप अपने द्वारा चुने गए किसी भी TV शो से तैयार करते हैं। | ||||||||||
Podcasts गीतमाला आइकन | एक ऐसा गीतमाला जिसे आप अपने द्वारा चुने गए किसी भी पॉडकास्ट से तैयार करते हैं। | ||||||||||
ऑडियोबुक गीतमाला आइकन | एक ऐसा गीतमाला जिसे आप अपने द्वारा चुने गए किसी भी ऑडियोबुक से तैयार करते हैं। | ||||||||||
बादल जिसमें नीचे की ओर जाती हुई एक तीर होती है | गीत iCloud में संग्रहित होता है और आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होने के लिए उपलब्ध होता है। | ||||||||||
तिरछे स्लैश के साथ बादल | गाना आपकी iCloud लाइब्रेरी में अपलोड होने लायक नहीं है। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि गाने का फ़ाइल 200 MB से बड़ा हो या 96 kbps या कम पर एनकोड की गई हो। | ||||||||||
तिरछे स्लैश के साथ दो बादल | आपकी iTunes लाइब्रेरी में इस गीत का नकली संस्करण है और आपकी iCloud लाइब्रेरी में केवल अन्य संस्करण अपलोड हुआ था। | ||||||||||
डॉटेड आउटलाइन वाले बादल | गाना मैच हो रहा है, लेकिन प्रोसेस अभी पूरा नहीं हुआ है। | ||||||||||
गाने, ऐल्बम या आर्टिस्ट के आगे हर्ट का स्वरूप | क्लिक करके Apple Music को यह जानने देने के लिए कि गाना, ऐल्बम या आर्टिस्ट आपके पसंदीदा में से एक है। | ||||||||||
गाने, ऐल्बम या आर्टिस्ट के आगे हर्ट आइकन | आपने गाना, ऐल्बम या आर्टिस्ट को पसंदीदा के रूप में चुना है। | ||||||||||
एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट | आइटम में एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट (जैसे गीत के बोल) शामिल है। | ||||||||||
Apple TV | |||||||||||
स्पीकर | स्पीकर AirPlay के जरिए उपलब्ध है। | ||||||||||
AirPods | AirPods उपलब्ध हैं। | ||||||||||
HomePod | HomePod AirPlay के जरिए उपलब्ध है। | ||||||||||
HomePod पेयर | iTunes 12.8 या बाद के संस्करणों पर, AirPlay के जरिए HomePods का एक स्टीरियो पेयर उपलब्ध होता है। | ||||||||||
HomePod/स्पीकर ग्रुप | iTunes 12.8 या बाद के संस्करण पर, HomePod वाले समूह और स्पीकर AirPlay के जरिए उपलब्ध होते हैं। | ||||||||||
TV आइकन | TV AirPlay के जरिए उपलब्ध होता है। | ||||||||||
लॉक के साथ स्पीकर | AirPlay-सक्षम स्पीकर से कनेक्ट होने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा। | ||||||||||
लॉक के साथ TV | AirPlay-सक्षम TV से कनेक्ट होने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा। | ||||||||||
एक त्रिभुज के बीच एक्सक्लामेशन पॉइंट | चयनित AirPlay डिवाइस में कोई त्रुटि है। | ||||||||||
एक त्रिभुज के बीच लॉक के साथ एक्सक्लामेशन पॉइंट | आपने AirPlay-सक्षम डिवाइस चयन किया है लेकिन पासवर्ड एंटर नहीं किया है। |