Touch ID

कुछ Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध फ़िंगरप्रिंट पहचान विशेषताएँ। Touch ID के साथ आप iTunes Store से आइटम ख़रीद सकते हैं और अपने iTunes Store खाता में साइन इन कर सकते हैं।

Touch ID कीबोर्ड के शीर्ष दाएँ कोने में आपके Mac के मॉडेल पर अवलंबित Touch Bar या फ़ंक्शन कीज़ की क़तार के पास स्थित है।

नोट : अपनी पहली ख़रीदारी के साथ, आपको अपनी ख़रीदारी को अधिकृत करने के लिए अपने Apple ID और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा; इसके बाद आप भविष्य की ख़रीदारियों पर Touch ID चुन सकते हैं।

कीबोर्ड के शीर्ष दाएँ कोने में स्थित Touch ID

Touch ID इस्तेमाल करने के लिए उस पर अपनी उँगली रखें Touch ID सेट अप करने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर Touch ID पर क्लिक करें।

Touch ID की अधिक जानकारी के लिए यह Apple सहायता लेखदेखें।