
Mac पर iCloud से तस्वीरें डिलीट करें
यदि आपको अधिक iCloud स्टोरेज स्पेस की ज़रूरत है, तो आप अपना iCloud स्टोरेज अपग्रेड कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख iCloud+ ख़रीदें या अपना मौजूदा स्टोरेज प्लान अपग्रेड करें देखें। यदि आप अपना iCloud स्टोरेज अपग्रेड नहीं करना चाहते हैं, तो स्पेस को ख़ाली करने के लिए iCloud से कुछ तस्वीरें डिलीट कर सकते हैं। अपने Mac पर तस्वीर का उपयोग करके iCloud से तस्वीरें एक्सपोर्ट करने और फिर उन्हें डिलीट करने के आसान तरीक़े बताए गए हैं।
तस्वीरों को डिलीट करने से पहले उन्हें एक्सपोर्ट करें
iCloud में संग्रहित तस्वीरों की कॉपी एक्सपोर्ट करने के लिए, सबसे पहले अपने Mac पर मूल डाउनलोड करें और फिर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एक्सपोर्ट करें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, iCloud पर क्लिक करें, फिर “इस Mac पर मूल फ़ाइलें डाउनलोड करें” चुनें।
iCloud से आपकी सिस्टम तस्वीर लाइब्रेरी में मूल तस्वीरें डाउनलोड करने के दौरान आपको प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। (यदि यह विकल्प पिछली बार चुना गया है, तो आपके मूल पहले से ही लाइब्रेरी में संग्रहित हैं।)
अपडेट पूर्ण होने पर, वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप ऐक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
फ़ाइल > एक्सपोर्ट करें > एक्सपोर्ट करें [नंबर] तस्वीर चुनें, फिर मनचाही एक्सपोर्ट सेटिंग्ज़ चुनें और एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें।
अपनी फ़ाइलों को स्टोर करने के लिए Finder में या स्टोरेज डिवाइस में कोई लोकेशन चुनें, फिर “एक्सपोर्ट करें” पर क्लिक करें।
अपनी सिस्टम तस्वीर लाइब्रेरी से मूल तस्वीरों को डिलीट करें।
जब आप अपनी सिस्टम फ़ोटो लाइब्रेरी से फ़ाइलें डिलीट करते हैं, तो वे iCloud से भी डिलीट हो जाती हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
वे आइटम चुनें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर डिलीट-की दबाएँ।
डिलीट पर क्लिक करें।
डिलीट किए गए आइटम अब “हालिया डिलीट किए गए” में दिखाई देते हैं और वे iCloud में स्टोरेज का उपयोग नहीं करते हैं। आपके सभी डिवाइस पर जहाँ आपने समान Apple खाते से साइन इन किया है, उन पर डिलीट किए गए आइटम “हालिया डिलीट किए गए” में 30 दिनों के लिए उपलब्ध होते हैं।
नोट : “हालिया डिलीट किए गए” ऐल्बम साइडबार में केवल तभी दिखाई देता है जब आप तस्वीरें डिलीट करते हैं। यदि आप हालिया डिलीट किए गए से सबकुछ डिलीट करते हैं या रिकवर करते हैं और यह ख़ाली हो जाता है, तो यह साइडबार से ग़ायब हो जाता है।