बदलें कि Mac पर तस्वीरें और वीडियो कहाँ स्टोर हों
जब आप तस्वीरों और वीडियो को तस्वीर में इंपोर्ट करते हैं, तो वे Pictures फ़ोल्डर में तस्वीर लाइब्रेरी में कॉपी होते हैं। स्टोरेज स्पेस बचाने के लिए, तस्वीर लाइब्रेरी के बाहर तस्वीरों और वीडियो को स्टोर कर सकते हैं (उदाहरण के लिए, किसी बाहरी स्टोरेज डिवाइस पर) और इसके बावजूद आप उन्हें 'तस्वीर’ में देख सकते हैं। आपकी लाइब्रेरी के बाहर स्टोर की गई फ़ाइल संदर्भित फ़ाइल कहलाती है।
तस्वीर लाइब्रेरी के बाहर इंपोर्ट की गई फ़ाइलें स्टोर करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर “सामान्य” पर क्लिक करें।
“तस्वीर लाइब्रेरी में आइटम कॉपी करें” चेकबॉक्स अचयनित करें।
जब आप तस्वीरें या वीडियो इंपोर्ट करते हैं, तस्वीर फ़ाइल को उनके मूल स्थान पर छोड़ देता है और उन्हें संदर्भित फ़ाइल के रूप में ऐक्सेस किया जाता है।
यदि आप तस्वीर लाइब्रेरी के बाहर फ़ाइलें संग्रहित करते हैं, तो ध्यान रखें कि :
यदि आप iCloud तस्वीर का उपयोग करते हैं, तो तस्वीर लाइब्रेरी से बाहर की तस्वीरें और वीडियो iCloud में स्टोर नहीं होते हैं और किसी अन्य Mac डिवाइस या iCloud तस्वीर का उपयोग करने वाले डिवाइस पर ऐक्सेस करने योग्य नहीं होंगे।
यदि आप डिवाइस को डिस्कनेक्ट करते हैं जहाँ फ़ाइलें रखी हुई हैं या Finder में मौजूद फ़ाइलों को ले जाते हैं या नाम बदलते हैं, तो तस्वीर उनका पता लगाने में सक्षम नहीं होगा।
जब आप अपनी तस्वीर लाइब्रेरी का बैकअप लेते हैं, तो संदर्भित फ़ाइलें आपकी बाकी फ़ाइलों के साथ ऑटोमैटिकली बैकअप नहीं होती हैं - आपको उन्हें मैनुअल रूप से बैकअप करना होता है।
Finder में संदर्भित फ़ाइल ढूँढें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
संदर्भित फ़ाइल चुनें, फिर फ़ाइल > Finder में संदर्भित फ़ाइल दिखाएँ चुनें।
तस्वीर लाइब्रेरी में संदर्भित फ़ाइल कॉपी करें
आप संदर्भित फ़ाइलों को अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में कॉपी कर सकते हैं ताकि उनका बैकअप आसान हो और iCloud तस्वीर ऑन होने पर वे ऑटोमैटिकली iCloud में स्टोर हो जाएँ।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
वे फ़ाइलें चुनें जिन्हें आप तस्वीर लाइब्रेरी में कॉपी करना चाहते हैं, फिर फ़ाइल > एकीकृत करें चुनें।
कॉपी पर क्लिक करें।