iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Numbers 14.2 में नया क्या है
-
- Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- कॉपीराइट
iPhone पर Numbers में टेम्पलेट प्लेसहोल्डर बदलें
अधिकांश Numbers टेम्पलेट में टेबल, टेक्स्ट और इमेज होती हैं, जिनका उपयोग आप अपनी स्प्रेडशीट के आरंभिक बिंदु के रूप में कर सकते हैं। आप इमेज और टेबल के फ़ॉन्ट, रंग, सेल डेटा फ़ॉर्मैट, आकार तथा स्थान जैसी टेम्पलेट की डिज़ाइन फ़ीचर का उपयोग कर सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज़ कर सकते हैं व डेटा को अपने डेटा से बदल सकते हैं।
प्लेसहोल्डर सेल कॉन्टेंट को बदलें
सेल चुनने के लिए उस पर टैप करें पर टैप करें, फिर अपना ख़ुद का कॉन्टेंट दर्ज करें।
काम पूरा हो जाने पर “वापस जाएँ” पर टैप करें या टेक्स्ट के बाहर टैप करें।
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट बदलें
टेक्स्ट को चुनने के लिए उस पर डबल-टैप करें, फिर ख़ुद टाइप करें।
काम पूरा हो जाने पर “पूर्ण” पर टैप करें या टेक्स्ट के बाहर टैप करें।
प्लेसहोल्डर इमेज बदलें
प्लेसहोल्डर इमेज के निचले दाएँ कोने में पर टैप करें, फिर इमेज ब्राउज़ करें।
यदि आपने प्लेसहोल्डर इमेज को पहले ही बदल दिया है, लेकिन आप उसे बदलना चाहते हैं, तो इमेज को चुनने के लिए उस पर टैप करें, पर टैप करें, इमेज पर टैप करें, फिर “बदलें” पर टैप करें और प्रतिस्थापन इमेज ब्राउज़ करें।
अपनी वांछित इमेज पर टैप करें।
यदि आप वांछित इमेज देख नहीं पाते हैं, तो अपने डिवाइस पर उसे अपलोड करें और फिर से कोशिश करें।
इमेज का जो भाग दृश्यमान है उसे बदलने के लिए इमेज के लिए मास्क का आकार बदलें।
प्लेसहोल्डर को पूर्णतया हटाने के लिए उसे चुनें, फिर “डिलीट” पर टैप करें।