Numbers
				iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
- 
        
        - Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
 
- कॉपीराइट

iPhone पर Numbers में अलाइनमेंट गाइड का उपयोग करें
शीट पर ऑब्जेक्ट को अच्छी तरह से रखने के लिए अलाइनमेंट और रिक्ति गाइड का उपयोग करें गाइड चालू करने पर वे ऐसे दिखाई देते हैं जैसे कि शीट पर एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ अलाइनमेंट में या समान दूरी पर ड्रैग किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार गाइड को चालू और बंद किया जा सकता है।

अलाइनमेंट गाइडों को चालू करें
- अपने iPhone पर Numbers ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- स्प्रेडशीट खोलें,  पर टैप करें, फिर सेटिंग्ज़ पर टैप करें। पर टैप करें, फिर सेटिंग्ज़ पर टैप करें।
- गाइड सेक्शन में निम्नलिखित में से एक या अधिक गाइड को चालू करें : - एज गाइड : जब ऑब्जेक्ट के कोने अन्य ऑब्जेक्ट के कोने के साथ अलाइन होते हैं तब दिखाई देते हैं। 
- केंद्र गाइड : ऑब्जेक्ट का केंद्र दूसरे ऑब्जेक्ट या शीट के केंद्र के साथ अलाइन होने पर दिखाई देता है। 
- रिक्ति गाइड : तीन या तीन से ज़्यादा ऑब्जेक्ट एक ही रेखा पर साथ में रखे जाने पर इंगित होता है। 
 
- “पूर्ण” पर टैप करें। 
        आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.