Numbers
iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Numbers 14.2 में नया क्या है
-
- Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- कॉपीराइट
iPhone पर Numbers में वीडियो और ऑडियो संपादित करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई वीडियो या ऑडियो फ़ाइल एक बार चलती है जब आप "चलाएँ” बटन पर टैप करते हैं। आप इसे लूप में दोहरा सकते हैं और इसकी वॉल्यूम ऐडजस्ट कर सकते हैं।
वीडियो या ऑडियो लूपिंग सेट करें
शीट पर वीडियो या ऑडियो चुनने के लिए उस पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर “फ़िल्म या ऑडियो” पर टैप करें।
मीडिया को दोहराने हेतु सेट करने के लिए इसे चलाने का तरीक़ा चुनें :
निरंतर लूप में चलाएँ : लूप पर टैप करें।
आगे और फिर पीछे की ओर चलाएँ : लूप पीछे और आगे पर टैप करें।
नोट : रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को आगे और पीछे लूप नहीं किया जा सकता है।
प्लेबैक वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
शीट पर वीडियो या ऑडियो चुनने के लिए उन पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर “फ़िल्म या ऑडियो” पर टैप करें।
वॉल्यूम स्लाइडर को ड्रैग करें।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.