
Mac पर संदेश में iMessage सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर संदेश ऐप में अपने iMessage खाते के विकल्पों को बदलने के लिए iMessage सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
इन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए संदेश > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर iMessage पर क्लिक करें। यदि आप iMessage में साइन इन नहीं हैं, तो अपने Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें फिर साइन इन करें पर क्लिक करें। यदि आप अपनी Apple ID या पासवर्ड भूल जाते हैं या यदि आप Apple ID बनाना चाहते हैं, तो “पासवर्ड भूल गए?” पर क्लिक करें। और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
साइन आउट करें | अपने Mac पर साइन आउट करें और संदेशों को प्राप्त करना रोकें। | ||||||||||
iCloud में संदेश सक्षम करें | अपने संदेश iCloud में संग्रहित करें, ताकि आप उन्हीं संदेशों को सभी डिवाइस पर देख सकें यदि संदेश का इस्तेमाल एक से अधिक डिवाइस पर करते हैं। अधिक विवरण के लिए, अपने सभी डिवाइस पर संदेश के लिए iCloud सेटअप करें देखें। | ||||||||||
अभी सिंक करें | अपना Mac अपडेट करें, ताकि आपके सभी अन्य Apple डिवाइस के सभी टेक्स्ट दिखाई दें। जब “iCloud में संदेश सक्षम करें” चालू होता है, तो आपका Mac ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है। हालांकि, यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप अपने Mac पर सबसे अप-टू-डेट संदेशों को देख रहे हैं—उदाहरण के लिए यदि आपने नया Mac स्विच किया है—तो आप “अभी सिंक करें” पर क्लिक कर सकते हैं। | ||||||||||
संदेशों के लिए निम्नलिखित पर आप तक पहुँचा जा सकता है | ईमेल पते और फ़ोन नंबर चुनें जिनका इस्तेमाल दूसरे लोग आपको संदेश भेजने के लिए कर सकते हैं। आप इस सूची को Apple ID खाता पृष्ठ पर अपडेट कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख संदेश या FaceTime में अपना फ़ोन नंबर जोड़ें या हटाएँ देखें। | ||||||||||
पठन रसीद भेजें | पठन रसीद को सक्षम करें, ताकि जब आप उन संदेशों को पढ़ेंगे तो संदेश भेजने वाले लोगों को पता चलेगा। आप एक वार्तालाप के लिए भी पठन रसीद भेज सकते हैं। प्रति-वार्तालाप सेटिंग ग्लोबल सेटिंग को ओवरराइड करता है। | ||||||||||
निम्नलिखित से नए वार्तालाप शुरू करें | वह ईमेल पता या फ़ोन नंबर चुनें जिसे आप किसी के साथ एक नया वार्तालाप शुरू करने के लिए उपयोग करना चाहते हैं। उस व्यक्ति को आपके द्वारा चुने ईमेल पते या फ़ोन नंबर से संदेश प्राप्त होता है। जब कोई व्यक्ति आपके साथ एक वार्तालाप आरंभ करता है, तो उस ईमेल पते या फ़ोन नम्बर का इस्तेमाल कर संदेश भेज सकते हैं, जिसका इस्तेमाल वह व्यक्ति वार्तालाप शुरु करने में किया करता था। | ||||||||||
iMessage और FaceTime और गोपनीयता परिचय | जानें कि कैसे iMessage और FaceTime को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं, यह चुनने में आपको सक्षम करता है। | ||||||||||
अवरोधित | अवरोधित किए गए लोगों के पते या फ़ोन नंबर की समीक्षा करें। पता या फ़ोन नंबर जोड़ने या हटाने के बारे में अधिक जानकारी के लिए संदेश ब्लॉक करें देखें। |