Mac पर दस्तावेज़ों के पिछले संस्करणों को देखें और पुनर्स्थापित करें
कई ऐप्स ऑटोमैटिकली दस्तावेज़ों के संस्करणों को सहेजते हैं, जब आप उन पर कार्य कर रहे होते हैं। किसी भी समय, आप दस्तावेज़ संस्करणों के माध्यम से ब्राउज़ कर सकते हैं और पुराने संस्करण पर वापस जा सकते हैं। आप किसी संस्करण को स्पष्ट रूप से भी सहेज सकते हैं।
संस्करण ऑटोमैटिकली हर घंटे, या अधिक बार जब आप कई बदलाव कर रहे हैं, सहेजा जाता है। जब आप खोलते हैं, सहेजते हैं, नक़ल बनाते हैं, लॉक करते हैं, या किसी दस्तावेज़ को रिवर्ट करते हैं, तो भी एक संस्करण सहेजा जाता है।
संस्करण को ब्राउज़ करें, पुनर्स्थापित करें, नक़ल बनाएँ और डिलीट करें
अपने Mac पर, दस्तावेज़ खोलें और तब चुनें फ़ाइल > पर रिवर्ट करें > सभी संस्करण ब्राउज़ करें।
संस्करण ब्राउज़ करने के लिए समयरेखा के साथ वाले टिक के निशान पर क्लिक करें।
इच्छित संस्करण प्रदर्शित करें, फिर निम्न में से एक कार्य करें :
अपने दस्तावेज़ को इस संस्करण में रीस्टोर करें : पुनर्स्थापित करें पर क्लिक करें।
नए दस्तावेज़ में इस संस्करण की नक़ल बनाएँ : “ऑप्शन की” को दबाए रखें, फिर “कॉपी रीस्टोर करें” पर क्लिक करें।
यह संस्करण डिलीट करें : मेनू बार दिखाने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर पॉइंटर को मूव करें, फिर फ़ाइल > “इस पर रिवर्ट करें” > “यह संस्करण डिलीट करें” चुनें।
अपना दस्तावेज़ जैसे है वैसा रखें : पूर्ण पर क्लिक करें।
किसी संस्करण को स्पष्ट रूप से सहेजें
अपने Mac पर, दस्तावेज़ खोलें और तब चुनें फ़ाइल > सेव करें।
एक अलग फ़ाइल नाम, स्थान या स्वरूप का उपयोग करके दस्तावेज़ को सहेजने के लिए, “ऑप्शन की” दबाकर रखें, और फ़ाइल > ऐसे सहेजें चुनें।
दस्तावेज़ को अंतिम बार खोले गए संस्करण में रिवर्ट करें
अपने Mac पर, दस्तावेज़ खोलें, चुनें फ़ाइल > इस पर रिवर्ट करें, फिर चुनें अंतिम बार खोला गया, अंतिम बार सहेजा गया या पिछली बार सहेजा गया।