
अपने Mac के साथ Bluetooth डिवाइस को कनेक्ट करें
अपने Mac को Bluetooth ® कीबोर्ड, माउस, ट्रैकपैड, हेडसेट या अन्य ऑडियो डिवाइस के साथ कनेक्ट करें।
Bluetooth डिवाइस कनेक्ट करें
सुनिश्चित करें कि डिवाइस चालू है और उसे खोजा जा सकता है (विवरण के लिए डिवाइस का दस्तावेज़ देखें)।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Bluetoothपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
सूची में मौजूद डिवाइस पर पॉइंटर को होल्ड करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
पूछे जाने पर, स्वीकार करें पर क्लिक करें (या संख्याओं का क्रम दर्ज करें, और फिर दर्ज दबाएँ)।
आप मेनू बार में Bluetooth स्टेटस आइकॉन पर क्लिक करके और फिर डिवाइस चुनकर अपने Mac से Bluetooth डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं। यदि मेनू बार में आइकॉन नहीं दिखाई देता है, तो आप इसे कंट्रोल सेंटर सेटिंग्ज़ का उपयोग करके जोड़ सकते हैं।
Bluetooth डिवाइस डिस्कनेक्ट करें
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Bluetoothपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
सूची में मौजूद डिवाइस पर पॉइंटर को होल्ड करें, फिर डिस्कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
यदि आप नहीं चाहते कि कोई डिवाइस ऑटोमैटिकली दोबारा कनेक्ट हो, तो इसके नाम पर कंट्रोल-क्लिक करें, याद न रखें पर क्लिक करें। यदि आप बाद में उसका उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको उसे दोबारा कनेक्ट करना होगा।