अन्य Mac के स्क्रीन को शेयर करें
अपने Mac पर, अपने नेटवर्क पर अन्य Mac के स्क्रीन को देखने और नियंत्रित करने के लिए स्क्रीन शेयरिंग ऐप का उपयोग करें।
शुरू करने से पहले
सुनिश्चित करें कि आप जिस Mac को ऐक्सेस करना चाहते हैं, उसमें सिस्टम सेटिंग्ज़ में स्क्रीन शेयरिंग चालू है। Mac स्क्रीन शेयरिंग चालू या बंद करें देखें।
Mac पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप खोलें
अपने Mac पर, डॉक में पर क्लिक करें।
खोजें फ़ील्ड में “स्क्रीन शेयर करें” टाइप करें।
स्क्रीन शेयर आइकॉन पर क्लिक करें।
/Applications/Utilities folder में स्क्रीन शेयरिंग ऐप है।
स्क्रीन शेयरिंग सत्र शुरू करें
अपने Mac पर स्क्रीन शेयर करें ऐप पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक काम करें :
साइडबार में नेटवर्क पर क्लिक करें, आप जिस कंप्यूटर को ऐक्सेस करना चाहते हैं, उस पर पॉइंटर को मूव करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
साइडबार में सभी कनेक्शन पर क्लिक करें, आप जिस कंप्यूटर को ऐक्सेस करना चाहते हैं, उस पर पॉइंटर को मूव करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
टूलबार में पर क्लिक करें, होस्टनेम या Apple खाता दर्ज करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
पूछे जाने पर, अपने यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें और साइन इन पर क्लिक करें।
यदि “स्क्रीन शेयरिंग प्रकार चुनें” विंडो प्रदर्शित होती है, तो मानक या उच्च प्रदर्शन (Apple silicon या macOS Sonoma 14 या बाद के संस्करण वाले Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध) चुनें। यदि आपने उच्च प्रदर्शन चुना है, तो डिस्प्ले प्रकार पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, एक या दो वर्चुअल डिस्प्ले चुनें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें।
किसी अन्य कंप्यूटर से सफलतापूर्वक कनेक्ट करने के बाद, कनेक्शन जानकारी “सभी कनेक्शन” में सहेजी जाती है ताकि अगली बार कनेक्ट करने के लिए इसे और ज़्यादा तेज़ बनाया जा सके। स्क्रीन शेयरिंग कनेक्शन सेटिंग बदलें देखें।
स्क्रीन शेयर करें सत्र बंद करने के लिए, Window > कनेक्शन चुनें, पॉइंटर को सक्रिय सत्र पर मूव करें, फिर डिस्कनेक्ट पर क्लिक करें।
वर्चुअल डिस्प्ले सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
आप हर एक वर्चुअल डिस्प्ले की व्यवस्था, रिज़ोल्यूशन और रंग प्रोफ़ाइल को ऐडजस्ट कर सकते हैं।
नोट : वर्चुअल डिस्प्ले केवल उच्च प्रदर्शन कनेक्शन के साथ उपलब्ध होते हैं।
अपने Mac पर, अपने नेटवर्क पर किसी अन्य Mac के साथ एक स्क्रीन शेयरिंग सत्र आरंभ करें।
रिमोट Mac के लिए स्क्रीन शेयरिंग विंडो में, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
यदि आपके पास दो वर्चुअल डिस्प्ले हैं, तो निम्न में से कोई एक कार्य करें।
"इस रूप में उपयोग करें" पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आप वर्चुअल डिस्प्ले (मुख्य डिस्प्ले, विस्तारित डिस्प्ले या मिरर) कैसे देखना चाहते हैं।
व्यवस्थित करें बटन पर क्लिक करें, फिर वर्चुअल डिस्प्ले को वांछित स्थिति में ड्रैग करें।
स्क्रीन रिज़ोल्यूशन सेट करने के लिए, निम्न में से एक कार्य करें :
“डायनैमिक रिज़ोल्यूशन” चालू करें।
डाइनैमिक रिज़ोल्यूशन ऑटोमैटिकली स्क्रीन शेयरिंग विंडो के आकार से मेल खाता है।
डिस्प्ले रिज़ोल्यूशन चुनें।
रंग प्रोफ़ाइल बदलने के लिए, "रंग प्रोफ़ाइल" पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प चुनें।
HDR कॉन्टेंट दिखाने के लिए डिस्प्ले को ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करने के लिए, हाई डायनैमिक रेंज चालू करें।
डाइनैमिक रिज़ोल्यूशन और HDR को चालू या बंद करने के लिए आप स्क्रीन शेयरिंग विंडो में टूलबार का उपयोग भी कर सकते हैं।
स्क्रीन शेयरिंग सेटिंग्ज़ बदलें
जब आप किसी अन्य Mac की स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, तो आप शेयर स्क्रीन के आकार और गुणवत्ता को ऐडजस्ट करने के लिए स्क्रीन शेयरिंग सेटिंग्ज़ सेट कर सकते हैं।
अपने Mac पर, अपने नेटवर्क पर किसी अन्य Mac के साथ एक स्क्रीन शेयरिंग सत्र आरंभ करें।
स्क्रीन शेयरिंग > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर निम्न विकल्पों को सेट करें :
आपकी स्क्रीन कितनी बड़ी है और आप शेयर की गई स्क्रीन के लिए इसका कितना उपयोग करना चाहते हैं, इसके आधार पर डिस्प्ले के नीचे, “उपलब्ध स्थान में फ़िट करने के लिए स्केल करें” या “पूर्ण आकार दिखाएँ” चुनें। यह विकल्प डिफ़ॉल्ट व्यवहार को बदलता है कि जब आप उन कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करते हैं जिनसे आप पहले कभी भी कनेक्ट नहीं हुए हैं। वर्तमान स्केल को बदलने के लिए, दृश्य > स्केलिंग बंद करें या दृश्य > स्केलिंग चालू करें चुनें।
जब आप पॉइंटर को ले जाएँ तो स्क्रीन शेयरिंग विंडो कैसे व्यवहार करे, यह निर्धारित करने के लिए डिस्प्ले के तहत “स्क्रीन स्क्रोल करें” विकल्प चुनें। यह निर्णय लेने के लिए कि आप कौन सा विकल्प चाहते हैं, इसे चुनकर और फिर पॉइंटर को विंडो में चारों ओर ले जा कर प्रत्येक को आज़माएँ।
शेयर की गई स्क्रीन को अधिक तेज़ी से देखने के लिए गुणवत्ता के अंतर्गत “नेटवर्क स्थिति में गुणवत्ता को कस्टमाइज़ करें” चुनें या मानक स्क्रीन शेयरिंग का उपयोग करते समय शेयर की गई स्क्रीन के अधिक विस्तृत दृश्य के लिए गुणवत्ता के अंतर्गत “पूर्ण गुणवत्ता पर स्क्रीन दिखाएँ” चुनें। यह विकल्प डिफ़ॉल्ट व्यवहार को बदलता है कि जब आप उन कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करते हैं जिनसे आप पहले कभी भी कनेक्ट नहीं हुए हैं। वर्तमान गुणवत्ता को बदलने के लिए, दृश्य > अडैप्टिव गुणवत्ता या दृश्य > पूर्ण गुणवत्ता चुनें।
ब्लॉक किए गए यूज़र के नीचे, “इससे स्क्रीन शेयरिंग अनुरोध की अनुमति दें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें। आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होने की कोशिश करने वाले सभी लोगों को आप Apple खाते या केवल अपने संपर्कों का उपयोग करके अनुमति दे सकते हैं।
विशिष्ट Apple खातों को आपकी स्क्रीन शेयर करने या उनकी स्क्रीन देखने के अनुरोध भेजने से ब्लॉक करने के लिए, पर क्लिक करें, यूज़र का Apple खाता दर्ज करें, फिर ब्लॉक करें पर क्लिक करें। यूज़र को अनब्लॉक करने के लिए, उन्हें सूची में चुनें और पर क्लिक करें।
अन्य कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करते समय देखें विकल्प को सेट करें
जब आप किसी अन्य Mac के स्क्रीन को शेयर कर रहे हैं, तो आपके देखें विकल्प आपके नेटवर्क कनेक्शन और आपके द्वारा शेयर किए जा रहे स्क्रीन के आकार पर निर्भर करते हैं।
अपने Mac पर, अपने नेटवर्क पर किसी अन्य Mac के साथ एक स्क्रीन शेयरिंग सत्र आरंभ करें।
देखें मेनू से, निम्न विकल्प सेट करें :
टैब बार दिखाएँ: टैब बार को दिखाने या छिपाने के लिए इस विकल्प का उपयोग करें।
स्केलिंग को चालू या बंद करें : स्केलिंग चालू होने पर, शेयर Mac की पूरी स्क्रीन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देती है। स्केलिंग बंद होने पर, शेयर स्क्रीन पूर्ण आकार दिखाई देती है, और आपको शेयर स्क्रीन पर सब कुछ देखने के लिए स्क्रोल करने की आवश्यकता हो सकती है।
डाइनैमिक रिज़ोल्यूशन को चालू या बंद करें : जब डाइनैमिक रिज़ोल्यूशन चालू होता है, तो Mac पर वर्चुअल डिस्प्ले का आकार जिसे आप नियंत्रित कर रहे हैं, स्क्रीन शेयरिंग विंडो के आकार से मेल खाता है। डाइनैमिक रिज़ोल्यूशन केवल तभी उपलब्ध होता है, जब उच्च प्रदर्शन कनेक्शन में 1 वर्चुअल डिस्प्ले का उपयोग किया जाता है।
उच्च गतिक सीमा को चालू या बंद करें : हाई डाइनैमिक रेंज (HDR) संदर्भ मोड का समर्थन केवल देखे जाने वाले Mac से उच्च प्रदर्शन स्क्रीन कनेक्शन में उपलब्ध है जिसमें HDR कॉन्टेंट दिखाने में सक्षम डिस्प्ले है और सही HDR प्रीसेट को चुना गया है।
आब्ज़र्व मोड पर स्विच करें या कंट्रोल मोड का अनुरोध करें : आब्ज़र्व मोड में, आप देख सकते हैं कि शेयर की गई स्क्रीन पर क्या हो रहा है, लेकिन आप पॉइंटर को नियंत्रित नहीं कर सकते, विंडो को मूव नहीं कर सकते, दस्तावेज़ों को खोलने और बंद करने या अन्य काम नहीं कर सकते हैं। यदि आप OS X 10.9 या बाद के संस्करण दिखाई दे रहा है, तो आप अपने पॉइंटर पर स्क्रीन को चिह्नांकित करने के लिए क्लिक कर दबाए रख सकते हैं। नियंत्रण मोड में, आप शेयर स्क्रीन नियंत्रित करते हैं।
ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें : ज़ूम लेवल को ऐडजस्ट करें।
अनुकूलन गुणवत्ता: यदि आपका Mac धीमे नेटवर्क से कनेक्टेड है, तो इस विकल्प का उपयोग करें। नेटवर्क की गति के आधार पर अनुकूलन गुणवत्ता ऐडजस्ट होती है। अनुकूलन गुणवत्ता केवल मानक कनेक्शन में उपलब्ध होता है।
पूर्ण गुणवत्ता: इस विकल्प का उपयोग करें यदि आपका Mac एक तेज़ नेटवर्क से कनेक्टेड है और आप पूर्ण रिज़ोल्यूशन चाहते हैं। संपूर्ण गुणवत्ता केवल मानक कनेक्शन में उपलब्ध होता है।
फ़ुल स्क्रीन में प्रवेश करें : स्क्रीन शेयरिंग विंडो आपकी स्क्रीन भरने के लिए फैलती है। टूलबार और मेनू देखने के लिए, पॉइंटर को स्क्रीन के शीर्ष पर ले जाएँ।
डिस्प्ले : यदि उस Mac में जिसकी स्क्रीन आप शेयर कर रहे हैं, एक से अधिक डिस्प्ले है, तो आप यह चुन सकते हैं कि आप किस डिस्प्ले को देखना चाहते हैं।
ऊपर वर्णित अधिकांश विकल्प स्क्रीन शेयरिंग विंडो टूलबार में भी उपलब्ध हैं। टूलबार में दिखाए गए आइटम को बदलने के लिए, दृश्य > टूलबार कस्टमाइज़ करें चुनें, फिर बटन को टूलबार के अंदर या बाहर ड्रैग करें।
क्लिपबोर्ड के कॉन्टेंट को अन्य Mac के साथ शेयर करें
जब आप एक कंप्यूटर की स्क्रीन को अन्य कंप्यूटर के साथ शेयर कर रहे हैं, तो दोनों कंप्यूटरों के क्लिपबोर्ड के बीच जानकारी ट्रांसफ़र कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप निम्नलिखित काम कर सकते हैं :
एक Mac पर दस्तावेज़ों से टेक्स्ट और इमेज को कॉपी करें और दूसरे पर दस्तावेज़ों में पेस्ट करें।
एक Mac से दूसरे पर टेक्स्ट और इमेज चुनें और ड्रैग करें।
अपने वेब ब्राउज़र से लिंक कॉपी करें और इसे दूसरे Mac पर वेब ब्राउज़र में पेस्ट करें।
एक Mac पर दस्तावेज़ को कॉपी करें और क्लिप बनाने के लिए अन्य Mac के डेस्कटॉप पर इसे ड्रॉप करें।
अपने Mac पर, अपने नेटवर्क पर किसी अन्य Mac के साथ एक स्क्रीन शेयरिंग सत्र आरंभ करें।
संपादित करें > शेयर किया गया क्लिपबोर्ड उपयोग करें चुनें ताकि विकल्प के आगे चेकमार्क दिखाई दे।
नोट : यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड सक्रिय स्क्रीन शेयरिंग सत्र के दौरान उपलब्ध नहीं होता है।
किसी अन्य कंप्यूटर की स्क्रीन शेयरिंग करते समय फ़ाइलें भेजें
जब आप एक कंप्यूटर की स्क्रीन को अन्य कंप्यूटर के साथ शेयर कर रहे हों, तो आप दो कंप्यूटरों के बीच फ़ाइलें स्थानांतरित कर सकते हैं।
अपने Mac पर, अपने नेटवर्क पर किसी अन्य Mac के साथ एक स्क्रीन शेयरिंग सत्र आरंभ करें।
इनमें से कोई भी एक कार्य करें :
अन्य Mac में आइटम कॉपी करें : अपने Mac पर फ़ाइल या फ़ोल्डर चुनें, फिर उसे स्क्रीन शेयरिंग विंडो में ड्रैग करें।
अपने Mac में आइटम कॉपी करें : स्क्रीन शेयरिंग विंडो से फ़ाइल या फ़ोल्डर चुनें, फिर अपने Mac उसे स्क्रीन शेयरिंग विंडो में ड्रैग करें।