Apple Remote Desktop को अपने Mac को ऐक्सेस करने की अनुमति दें
Apple Remote Desktop का उपयोग करके दूसरों को अपने कंप्यूटर को ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए शेयरिंग सेटिंग्ज़ में रिमोट मैनेजमेंट का उपयोग करें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर मौजूद शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
रिमोट प्रबंधन चालू करें, फिर दाईं ओर जानकारी बटन पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से एक विकल्प चालू करें :
मेनू बार में हमेशा रिमोट प्रबंधन स्थिति दिखाएँ।
स्क्रीन पर नियंत्रण करने के लिए कोई भी अनुरोध कर सकता है।
VNC दर्शक पासवर्ड से स्क्रीन नियंत्रित कर सकते हैं। यदि आप इस विकल्प को चालू करते हैं, तो आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा।
“इसके लिए ऐक्सेस दें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
अपने Mac पर यूज़र खाते वाले किसी भी व्यक्ति को अपने कंप्यूटर ऐक्सेस करने दें : "सभी यूज़र” चुनें, विकल्प पर क्लिक करें, उन विकल्पों को चालू करें जिन्हें स्थानीय यूज़र को करने की अनुमति है, फिर ठीक पर क्लिक करें।
चुनें कि आपके कंप्यूटर में कौन ऐक्सेस कर सकता है : "केवल ये यूज़र” चुनें, जोड़ें बटन पर क्लिक करें, उन यूज़र को चुनें जो आपके कंप्यूटर ऐक्सेस कर सकते हैं, फिर चुनें पर क्लिक करें।
कंप्यूटर जानकारी के नीचे, सिस्टम अवलोकन रिपोर्ट में प्रदर्शित करने के लिए जानकारी दर्ज करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
पूर्ण पर क्लिक करें।
Apple Remote Desktop App Store पर उपलब्ध है। Apple Remote Desktop को सेटअप करने और उपयोग करने में सहायता के लिए Apple Remote Desktop यूजर गाइड देखें।