Mac पर फ़ाइल, फ़ोल्डर और डिस्क जानकारी प्राप्त करें
फ़ाइलों, फ़ोल्डरों या डिस्क के बारे में शीघ्रता से जानकारी प्राप्त करें।
किसी फ़ाइल, फ़ोल्डर या डिस्क के बारे में जानकारी पाएँ
Finder विंडो के सबसे नीचे या शीर्ष पर दिखाई देने वाला स्थिति बार डिस्क या फ़ोल्डर में मौजूद आइटम की संख्या और डिस्क में उपलब्ध जगह दिखाता है। अगर आपको स्थिति बार दिखाई नहीं देता है, तो “दृश्य” > “स्थिति बार दिखाएँ” चुनें।
आप किसी फ़ाइल, फ़ोल्डर या डिस्क के बारे में शीघ्रता से जानकारी पा सकते हैं।
अपने Mac पर, Finder विंडो में या डेस्कटॉप पर एक आइटम चुनें।
फ़ाइल > जानकारी पाएँ या कमांड-I दबाएँ।
आइटम के लिए एक सूचना विंडो खुल जाती है।
एकाधिक आइटम के बारे में जानकारी का सारांश प्राप्त करने के लिए, आइटम का चयन करें, कंट्रोल-की दबाकर रखें, फिर फ़ाइल > सारांश जानकारी प्राप्त करें चुनें। प्रत्येक आइटम के लिए एक अलग सूचना विंडो खुल जाती है।
किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर का पथ दिखाएँ
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें।
दृश्य > पाथ बार दिखाएँ या पाथ बार को कुछ देर दिखाने के लिए “ऑप्शन की” दबाएँ।
वह स्थान और नेस्टेड फ़ोल्डर, जिनमें आपकी फ़ाइल या फ़ोल्डर मौजूद हैं, उन्हें Finder विंडो के नीचे प्रदर्शित किया जाता है।
आप निम्नलिखित में से भी कोई एक कार्य कर सकते हैं :
Finder विंडो में फ़ोल्डर के सबफ़ोल्डर दिखाएँ : पाथ बार में फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
फ़ोल्डर का पाथ नाम कॉपी करें : पाथ बार में कंट्रोल-क्लिक करें, फिर पाथ नाम के रूप में “फ़ोल्डर” कॉपी करें चुनें।
आइकॉन के नीचे जानकारी दिखाएँ
अपने Mac पर, Finder में कोई फ़ोल्डर खोलें या डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
दृश्य > विकल्प देखें चुनें।
“आइटम की जानकारी दिखाएँ” चुनें। (केवल आइकॉन व्यू के लिए उपलब्ध।)
आइटम की जानकारी में फ़ाइल के आकार, फ़िल्म की अवधि, छवि के आयामों आदि के बारे में जानकारी शामिल हो सकती है।
प्रीव्यू पेन में सूचना दिखाएँ
अपने Mac पर, Finder में कोई फ़ोल्डर खोलें।
दृश्य > प्रीव्यू दिखाएँ चुनें।
iCloud स्थिति देखें
जब आप अपने Mac पर दस्तावेज़ों को स्टोर करने के लिए iCloud Drive का उपयोग करते हैं, तो आपके फ़ोल्डर और फ़ाइलें iCloud स्टेटस कॉलम में स्टेटस संकेतक में से एक के साथ दिखाई दे सकती हैं। अपने iCloud Drive फ़ोल्डर और फ़ाइल के स्टेटस की जाँच करना देखें।