
Mac पर लॉगइन पासवर्ड बदलें
अपनी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए समय-समय पर अपना लॉगिन पासवर्ड बदलना महत्वपूर्ण है।
नोट : आपका लॉगइन पासवर्ड वह पासवर्ड होता है जो आप अपने Mac को चालू करते वक़्त या स्लीप से हटाते वक़्त इस्तेमाल करते है। वह आपका Apple ID पासवर्ड नहीं होता है, जो आपको iTunes Store, App Store, Apple Books, iCloud और अन्य Apple सेवाओं का ऐक्सेस देता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में यूज़र और ग्रुपपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मेरे लिए यूज़र और समूह सेटिंग्ज़ खोलें
यदि आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं और अपने Mac में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, तो Apple सहायता आलेख यदि आप अपने Mac का लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं देखें।
दाईं ओर अपने यूज़र नाम के आगे जानकारी बटन
पर क्लिक करें।
बदलें पर क्लिक करें।
पुराना पासवर्ड फ़ील्ड में अपना वर्तमान पासवर्ड दर्ज करें।
नया पासवर्ड फ़ील्ड में अपना नया पासवर्ड दर्ज करें, और फिर इसे "सत्यापित करें" फ़ील्ड में दोबारा दर्ज करें।
एक सुरक्षित पासवर्ड चुनने में सहायता के लिए नया पासवर्ड फ़ील्ड के पास में स्थित की बटन
पर क्लिक करें।
अपने नए पासवर्ड हेतु कोई संकेत दर्ज करें।
यदि आप लगातार तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं, या आप लॅागइन विंडो के पासवर्ड फ़ील्ड में प्रश्न चिह्न पर क्लिक करते हैं, तो संकेत दिखाई देता है।
पासवर्ड बदलें पर क्लिक करें।