इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

अपने Mac पर अपने खाते से लॉग आउट करें
आप अपने Mac पर अपने यूज़र खाते से किसी भी समय लॉग आउट कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> लॉग आउट चुनें।वापस लॉग इन करने पर यदि आप नहीं चाहते कि वर्तमान में खुलीं ऐप विंडो फिर से खुलें, तो “वापस लॉग इन करने पर विंडो फिर से खोलें” का चयन हटाएँ।
यदि आपका Mac एकाधिक यूज़र के लिए सेट किया हुआ है, तो अन्य यूज़र आपके लॉग आउट होने के बाद ही लॉग इन हो सकते हैं।