Mac पर कॉन्टेंट कैश क्लाइंट, पीयर या पैरेंट को सेटअप करें
कॉन्टेंट कैश में ऐसे क्लाइंट हो सकते हैं जो कॉन्टेंट कैश, पीयर कॉन्टेंट कैश और पैरेंट कॉन्टेंट कैश उपयोग करते हैं।
क्लाइंट सेटअप करें
बड़े नेटवर्कों पर यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण होता है कि कॉन्टेंट कैश को केवल निकटवर्ती क्लाइंट से अनुरोध प्राप्त हो। आप क्लाइंट IP पतों की रेंज निर्दिष्ट कर सकते हैं जिन्हें सेवा उपलब्ध कराने की बेहतर स्थिति में कॉन्टेंट कैश होता है और वैकल्पिक रूप से “कस्टम स्थानीय नेटवर्क उपयोग करने वाले डिवाइस” विकल्प चुनकर यह सेवा अनन्य रूप से इन क्लाइंट को उपलब्ध करा सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कॉन्टेंट कैशिंग के आगे पर क्लिक करें।
ऑप्शन-की दबाए रखें और उन्नत विकल्पों पर क्लिक करें फिर क्लाइंट पर क्लिक करें।
“इसके लिए कॉन्टेंट कैश करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक विकल्प चुनें :
समान सार्वजनिक IP पते का उपयोग करने वाले डिवाइस
समान स्थानीय नेटवर्कों का उपयोग करने वाले डिवाइस
कस्टम स्थानीय नेटवर्कों का उपयोग करने वाले डिवाइस
फ़ॉलबैक सहित कस्टम स्थानीय नेटवर्कों का उपयोग करने वाले डिवाइस
अगर आप “कस्टम स्थानीय नेटवर्क का उपयोग करने वाले डिवाइस” या “फ़ॉलबैक सहित कस्टम स्थानीय नेटवर्क का उपयोग करने वाले डिवाइस” चुनते हैं, तो पर क्लिक करें, फिर क्लाइंट के स्थानीय IP पतों की रेंज दर्ज करें।
IP पतों की अतिरिक्त रेंज के लिए दोहराएँ जिसे आप दर्ज करना चाहते हैं।
“मेरा स्थानीय नेटवर्क” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक विकल्प चुनें :
एक सार्वजनिक IP पते का उपयोग करें
कस्टम सार्वजनिक IP पतों का उपयोग करें
अगर आप “कस्टम सार्वजनिक IP पतों का उपयोग करें” चुनते हैं, तो पर क्लिक करें, फिर स्थानीय IP पतों की रेंज दर्ज करें।
IP पतों की अतिरिक्त रेंज के लिए दोहराएँ जिसे आप दर्ज करना चाहते हैं।
पता रेंज दर्ज करने के बाद, अगर आपको DNS TXT रिकॉर्ड बनाना है, तो DNS कॉन्फ़िगरेशन बटन पर क्लिक करें। Apple प्लैटफ़ॉर्म डिप्लॉयमेंट गाइड में Apple डिवाइस के लिए कॉन्टेंट कैश के साथ DNS TXT रिकॉर्ड का इस्तेमाल करें देखें।
ठीक पर क्लिक करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
यदि आप क्लाइंट सेटिंग्ज़ में परिवर्तन करते हैं तो आप क्लाइंट डिवाइस को रीस्टार्ट करना चाहेंगे। क्लाइंट डिवाइस ऑटोमैटिकली परिवर्तन का पता लगाते हैं लेकिन इसमें कुछ समय लगता है। हालाँकि, यदि आप क्लाइंट डिवाइस को रीस्टार्ट करते हैं तो वे परिवर्तन का तत्काल पता लगा लेते हैं।
पीयर्स सेटअप करें
आप अपने नेटवर्क के लिए एकाधिक कॉन्टेंट कैश का उपयोग कर सकते हैं। समान नेटवर्क के कॉन्टेंट कैश को पीयर्स कहा जाता है और वे एक-दूसरे से कॉन्टेंट शेयर करते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कॉन्टेंट कैशिंग के आगे पर क्लिक करें।
ऑप्शन-की दबाए रखें और उन्नत विकल्पों पर क्लिक करें फिर पीयर पर क्लिक करें।
“इसके साथ कॉन्टेंट शेयर करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक विकल्प चुनें :
कॉन्टेंट समान सार्वजनिक IP पते के उपयोग से कैश होता है
कॉन्टेंट समान स्थानीय नेटवर्कों के उपयोग से कैश होता है
कॉन्टेंट कस्टम स्थानीय नेटवर्कों के उपयोग से कैश होता है
अगर आप “कॉन्टेंट समान स्थानीय नेटवर्क के उपयोग से कैश होता है” चुनते हैं, तो पर क्लिक करें, फिर पीयर कॉन्टेंट कैश के स्थानीय IP पतों की रेंज दर्ज करें।
IP पतों की अतिरिक्त रेंज के लिए दोहराएँ जिसे आप दर्ज करना चाहते हैं।
ठीक पर क्लिक करें।
पैरेंट सेटअप करें
आप पदानुक्रम में अपने कॉन्टेंट कैश को व्यवस्थित कर सकते हैं। इन कॉन्टेंट कैश को पैरेंट कहा जाता है और वे अपने चिल्ड्रन को कॉन्टेंट प्रदान करते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कॉन्टेंट कैशिंग के आगे पर क्लिक करें।
ऑप्शन-की दबाए रखें और उन्नत विकल्पों पर क्लिक करें फिर पैरेंट पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर पैरेंट कॉन्टेंट कैश का स्थानीय IP पता दर्ज करें।
किसी अतिरिक्त IP पतों के लिए दोहराएँ जिसे आप दर्ज करना चाहते हैं।
किसी पैरेंट नीति को चुनें।
ठीक पर क्लिक करें।