
Mac पर ऐप्स छोड़ें
यदि आप ऐप का उपयोग कभी-कभी करते हैं, तो हो सकता है कि आप ऐप का उपयोग पूरा करने पर उसे बंद करना चाहें, विशेष रूप से जब ऐप काफ़ी बड़ी मात्रा में ऊर्जा का उपयोग करता हो।
किसी ऐप को बंद करने के लिए मेनू बार में ऐप का नाम > ऐप बंद करें चुनें। उदाहरण के लिए, प्रीव्यू > प्रीव्यू बंद करें चुनें (या कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड-Q दबाएँ)।
यह ध्यान में रखें कि यदि आप ऐप विंडो के शीर्ष-बाएँ कोने में “बंद करें” बटन पर क्लिक करते हैं, तो विंडो बंद हो जाती है, लेकिन ऐप खुला बना रहता है (Dock में ऐप आइकॉन के नीचे मौजूद छोटा डॉट यह बताता है कि ऐप खुला है)।
नुस्ख़ा : ऐप को बंद करने पर यदि ऐप की विंडो खुली हैं, तो अगली बार ऐप खोलने पर विंडो दिखाई जाती हैं। ऐप विंडो बंद करने और अगली बार ऐप्स खोलने पर इन्हें नहीं दिखाने के लिए, Apple मेनू पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), दाईं ओर विंडो पर जाएँ, फिर “ऐप बंद करने पर विंडो बंद करें” चालू करें।