iCloud Drive में फ़ोल्डर और फ़ाइल के साथ कार्य करें
iCloud Drive Finder साइडबार में दिखाई देता है, जहाँ आप इसका कॉन्टेंट देखने के लिए इसे चुन सकते हैं। इसमें iCloud Drive का समर्थन करने वाले ऐप्स के लिए ऑटोमैटिकली बनाए गए फ़ोल्डर्स शामिल होते हैं, जैसे प्रीव्यू, TextEdit, Pages, Numbers, और Keynote। इसमें iCloud Drive या इसके फ़ोल्डर में आपके द्वारा बनाए गए फ़ोल्डर और आपके द्वारा सहेजी गईं या मूव की गईं फ़ाइल शामिल हो सकती हैं।
अगर आपने iCloud सेटिंग्ज़ में डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर को चालू किया है, तो iCloud Drive में आपके डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर भी शामिल हैं।
नुस्ख़ा : जब iCloud Drive चालू किया जाता है, तो आपके फ़ोल्डर और फ़ाइल Finder विंडो में उनके नाम के आगे स्थित स्थिति संकेतक के साथ दिखाई दे सकती हैं। अपने iCloud Drive फ़ोल्डर और फ़ाइल के स्टेटस की जाँच करना देखें।
फ़ाइलों को फ़ोल्डरों में जोड़ें
हर एक ऐप फ़ोल्डर में अतिरिक्त फ़ोल्डर हो सकते हैं, लेकिन इसमें केवल वे फ़ाइलें हो सकती हैं जिन्हें ऐप खोल सकता है। उदाहरण के लिए, प्रीव्यू फ़ोल्डर में PDF और विभिन्न प्रकार की छवि फ़ाइलों को शामिल किया जा सकता है लेकिन कोई फ़िल्म या संगीत फ़ाइल को नहीं।
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें।
साइडबार में iCloud Drive पर क्लिक करें, फिर फ़ाइलों को iCloud Drive के फ़ोल्डर में ड्रैग करें।
नुस्ख़ा : किसी फ़ाइल को सहेजते या खोलते समय आप iCloud Drive का उपयोग कर सकते हैं। फ़ाइल > “सहेजें” या फ़ाइल > “खोलें” चुनने के बाद दिखाई देने वाले “सहेजें” डायलॉग या “खोलें” डायलॉग में बस iCloud Drive पर क्लिक करें।
केवल आपके Mac के iCloud Drive में स्टोर आइटम डाउनलोड करें
कुछ मामलों में, आइटम iCloud Drive में संग्रहित हो सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अभी आपके Mac पर डाउनलोड नहीं हुए हों।
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud Drive पर क्लिक करें।
उस आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं ( द्वारा निर्दिष्ट)।
डाउनलोड नाऊ चुनें।
आइटम आपके Mac पर होने के बाद, आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना उनके साथ कार्य कर सकते हैं।
अगर आपको अपने Mac पर डाउनलोड नहीं करना है, आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर डाउनलोड हटाएँ चुनें।
अपने Mac पर डाउनलोड किए गए आइटम रखें
अगर आप Mac का स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ करें चालू करते हैं, तो स्पेस की ज़रूरत पड़ने पर पुराने दस्तावेज़ iCloud में संग्रहित किए जाते हैं। हालाँकि, आप हर हाल में अपने Mac पर डाउनलोड किए गए कुछ ख़ास फ़ाइल और फ़ोल्डर रखना चुन सकते हैं।
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud Drive पर क्लिक करें।
आइटम को कंट्रोल-क्लिक करें और फिर “डाउनलोड बनाए रखें” चुनें।
आइटम के नाम के आगे दिखाई देता है।
अगर आपको किसी आइटम को डाउनलोड नहीं रखना है, तो इस पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर डाउनलोड बनाए रखें चुनें (ताकि चेकमार्क गायब हो जाए)।
आइटम को अपने Mac पर मूव करें और उन्हें iCloud Drive से हटाएँ
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud Drive पर क्लिक करें।
आइटम को iCloud Drive से डेस्कटॉप पर या Finder साइडबार में किसी अन्य फ़ोल्डर में ड्रैग करें, जैसे “हालिया” या “डाउनलोड”।
आइटम आपके Mac पर कॉपी कर दिए गए हैं और iCloud के लिए सेटअप सभी डिवाइस पर iCloud Drive से हटा दिए गए हैं। यदि आप अपना इरादा बदलते हैं, तो आप आइटम को वापस iCloud Drive पर ड्रैग कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : आप अपने Mac पर iCloud Drive की सिंक स्थिति तुरंत देख सकते हैं। Finder साइडबार में पॉइंटर को iCloud Drive पर दबाएँ, फिर स्टेटस या सूचना आइकॉन पर क्लिक करें।
आप वेब पर iCloud.com पर भी iCloud Drive का उपयोग कर सकते हैं।
वेब, iPhone, iPad या Windows कंप्यूटर पर iCloud Drive सेटअप करने के लिए iCloud यूज़र गाइड में अपने सभी डिवाइस पर iCloud Drive सेटअप करें देखें।