Mac पर वीडियो पोर्ट का परिचय
आपके Mac में एक या अधिक वीडियो पोर्ट होते हैं जिनका उपयोग आप डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर से कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं।
यदि आपके Mac में Thunderbolt 3 (USB-C), Thunderbolt / USB 4, Thunderbolt 4 (USB-C) या USB-C पोर्ट हैं, तो आप अपने Mac को डिस्प्ले और अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए USB-C केबल का उपयोग कर सकते हैं।
नोट : प्रत्येक वीडियो पोर्ट के पास उसकी पहचान करने वाला आइकॉन हो सकता है, जो आपके Mac पर निर्भर करता है। यदि आइकॉन नहीं है, तो फिर भी आप वे पोर्ट पा सकते हैं जो आपके पास हैं। Apple सहायता आलेख अपने Mac पर पोर्ट की पहचान करें देखें।
वीडियो पोर्ट | आइकॉन | वर्णन |
---|---|---|
Thunderbolt 3 (USB-C), Thunderbolt / USB 4 और Thunderbolt 4 (USB-C): Thunderbolt डिवाइस या Mini DisplayPort डिस्प्ले से कनेक्ट करें। Thunderbolt 2 डिवाइस या DVI, HDMI या VGA डिस्प्ले के साथ कनेक्ट करने के लिए अडैप्टर का उपयोग करें। | ||
कोई आइकॉन नहीं | USB-C: Thunderbolt डिवाइस या Mini DisplayPort डिस्प्ले से कनेक्ट करें। Thunderbolt 2 डिवाइस या DVI, HDMI या VGA डिस्प्ले के साथ कनेक्ट करने के लिए अडैप्टर का उपयोग करें। | |
Thunderbolt और Thunderbolt 2: Thunderbolt डिवाइस या Mini DisplayPort डिस्प्ले से कनेक्ट करें। DVI, HDMI या VGA डिस्प्ले के साथ कनेक्ट करने के लिए अडैप्टर का उपयोग करें। | ||
Mini DisplayPort: Mini DisplayPort से कनेक्ट करें। DVI, HDMI या VGA डिस्प्ले के साथ कनेक्ट करने के लिए अडैप्टर का उपयोग करें। | ||
HDMI: HDMI पोर्ट के साथ HDTV से कनेक्ट करें। यह पोर्ट आपको आपके कंप्यूटर की ऑडियो साथ ही साथ इसकी वीडियो को HDTV पर चलाने देता है। |
यदि डिस्प्ले और आपके Mac में भिन्न पोर्ट हैं, तो अडैप्टर का उपयोग करें। आप apple.com या Apple Store से एक Apple डिस्प्ले अडैप्टर खरीद सकते हैं।