
iCloud.com पर मेल में फ़ोल्डर से ईमेल व्यवस्थित करें
iCloud में सात डिफ़ॉल्ट मेल फ़ोल्डर शामिल होते हैं : इनबॉक्स, VIP, ड्राफ़्ट, प्रेषित, संग्रह, रद्दी और जंक। आप अपने ईमेल को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त फ़ोल्डर और सबफ़ोल्डर बना सकते हैं।
जब आप अतिरिक्त फ़ोल्डर बनाते हैं, तो वे उन किसी भी डिवाइस पर दिखाई देते हैं, जिनमें iCloud सेटिंग्ज़ में मेल चालू हो।
फ़ोल्डर से काम करने के लिए, सुनिश्चित करें कि मेलबॉक्स सूची दिखाई दे रहा है।
फ़ोल्डर या सबफ़ोल्डर बनाएँ
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - नया फ़ोल्डर बनाएँ : जब कोई डिफ़ॉल्ट फ़ोल्डर चुना हुआ हो, तो मेलबॉक्स सूची में फ़ोल्डर के पास  पर टैप करें। नाम टाइप करें, फिर Return या दर्ज करें पर टैप करें। पर टैप करें। नाम टाइप करें, फिर Return या दर्ज करें पर टैप करें।
- सबफ़ोल्डर बनाएँ: उस फ़ोल्डर का चयन करें, जिसमें आप सबफ़ोल्डर जोड़ना चाहते हैं,  पर टैप करें, नए सबफ़ोल्डर का नाम टाइप करें, फिर वापस जाएँ या दर्ज करें पर टैप करें। पर टैप करें, नए सबफ़ोल्डर का नाम टाइप करें, फिर वापस जाएँ या दर्ज करें पर टैप करें।
 
फ़ोल्डर का नाम बदलें या उसे डिलीट करें
महत्वपूर्ण : किसी फ़ोल्डर को डिलीट करने से उसके अंदर मौजूद सभी चीज़ें डिलीट हो जाती हैं—ईमेल, सबफ़ोल्डर और सबफ़ोल्डर में मौजूद ईमेल।
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- “मेलबॉक्स” सूची पर सबसे ऊपर “संपादित करें” टैप करें। 
- निम्न में से कोई कार्य करें : - फ़ोल्डर का नाम बदलें : जिस फ़ोल्डर का आप नाम बदलना चाहते हैं, उस फ़ोल्डर पर टैप करें। फ़ोल्डर का नया नाम लिखें, फिर वापस जाएँ या दर्ज करें पर टैप करें। 
- फ़ोल्डर डिलीट करें: फ़ोल्डर के नाम के बाईं ओर  पर टैप करें। पर टैप करें।
 
ईमेल को फ़ोल्डर में ले जाएँ
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- ईमेल सूची पर सबसे ऊपर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर जिस ईमेल या एक से अधिक ईमेल को आप मूव करना चाहते हैं, उनके आगे दिए गए  पर टैप करें। पर टैप करें।
- ईमेल सूची में सबसे नीचे 'ले जाएँ' पर टैप करें, कोई फ़ोल्डर चुनें या एक नया फ़ोल्डर बनाएँ, फिर 'ले जाएँ' पर टैप करें।