
iCloud.com पर कैलेंडर इवेंट आमंत्रण प्राप्त करें और उसका उत्तर दें
आप बता सकते हैं कि आप iCloud पर कैलेंडर के साथ उपयोग किए जाने वाले प्रत्येक ईमेल पते के लिए आमंत्रण कैसे पाना चाहते हैं—या तो इन-ऐप सूचना के रूप में या ईमेल द्वारा। आप इवेंट संदेशों का उत्तर भी दे सकते हैं और जंक मेल की रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
इवेंट आमंत्रणों को इन-ऐप सूचनाओं या ईमेल के तौर पर प्राप्त करें
आप यह बता सकते हैं कि आप iCloud पर कैलेंडर के साथ उपयोग किए जाने वाले प्रत्येक ईमेल पते के लिए आमंत्रण कैसे पाना चाहते हैं—या तो ऐप के भीतर एक सूचना के रूप में या किसी पते पर ईमेल द्वारा।
icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
साइडबार पर सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
“खाता” पर टैप करें, फिर चुनें कि आप इवेंट आमंत्रण और अपडेट कैसे पाना चाहते हैं :
इन-ऐप सूचनाओं के माध्यम से प्राप्त करें : इवेंट आमंत्रण iCloud.com पर “कैलेंडर” में सूचनाओं के रूप में दिखाई देते हैं। आप साइडबार में
पर टैप करके, इसके बाद सूचना पर टैप करके इवेंट आमंत्रण का उत्तर दे सकते हैं।
ईमेल द्वारा पाएँ : इवेंट आमंत्रण बताए गए पते पर ईमेल किए जाते हैं। आप इवेंट आमंत्रण का उत्तर ईमेल में दे सकते हैं। यदि आपका प्राथमिक कैलेंडर आपका iCloud कैलेंडर नहीं है, तो यह विकल्प उपयोगी है।
यदि आप “iCloud कैलेंडर” के साथ एक से अधिक ईमेल पते का उपयोग करते हैं, तो आप प्रत्येक के लिए एक विकल्प चुन सकते हैं।
पर टैप करें।
आपके द्वारा चुना गया विकल्प उन सभी डिवाइस पर लागू होता है, जहाँ आपने अपने Apple खाते में साइन इन किया है और कैलेंडर के लिए iCloud चालू किया है। अपने iPhone या iPad पर सेट अप करने के लिए, देखें“iCloud कैलेंडर” के लिए आमंत्रण भेजने और पाने का तरीक़ा सेट करें।
किसी इवेंट आमंत्रण को स्वीकार करें, अस्वीकार करें या शायद कहें
icloud.com/calendar पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
यदि आपने ईवेंट आमंत्रणों को इन-ऐप सूचनाओं के रूप में प्राप्त करने का विकल्प चुना है : iCloud.com पर “कैलेंडर” में, साइडबार में
पर टैप करें। इवेंट सूचना पर टैप करें, इसके बाद “स्वीकार करें”, “अस्वीकार करें” या “शायद” पर टैप करें।
यदि आप इवेंट आमंत्रण ईमेल को अपने पास रखने का विकल्प चुनते हैं : आपको प्राप्त आमंत्रण ईमेल में, इवेंट को अपने कैलेंडर में जोड़ने के लिए आमंत्रण पर टैप करें।
आप इवेंट के लिए अपने कैलेंडर पर या मूल ईमेल आमंत्रण में अपने जवाब को अपडेट कर सकते हैं।
जंक कैलेंडर इवेंट आमंत्रण की रिपोर्ट करें
यदि आपको किसी ऐसे कैलेंडर इवेंट का आमंत्रण प्राप्त होता है, जो कि आपको जंक या स्पैम लगता है, तो आप iCloud को उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
वह इवेंट खोलें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं, फिर “जंक के रूप में रिपोर्ट करें” पर टैप करें।
पर टैप करें।
आपके उन सभी डिवाइस पर इवेंट आपके कैलेंडर से ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाता है, जहाँ आपने एक ही Apple खाते से साइन इन किया हुआ है।