
iCloud.com पर कैलेंडर इवेंट में लोगों को आमंत्रित करें
आप अपने द्वारा बनाए गए किसी भी कैलेंडर इवेंट में लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं और उनकी प्रतिक्रियाओं को ट्रैक कर सकते हैं। आप किसी भी समय इवेंट आमंत्रण अपडेट कर सकते हैं और ईमेल द्वारा आमंत्रित लोगों को संशोधित सूचनाएँ भेज सकते हैं।
इवेंट में आमंत्रितों को जोड़ें
आप किसी भी समय नए आमंत्रितों को जोड़ सकते हैं।
icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
किसी इवेंट को खोलने के लिए उस पर टैप करें (यदि वह पहले से खुला नहीं है)।
आमंत्रित लोगों के बग़ल में दिए गए
पर टैप करें, इसके बाद फ़ील्ड में एक या अधिक ईमेल पते टाइप करें। आप प्रत्येक के बाद अल्पविराम टाइप करके या “वापस जाएँ” या “दर्ज करें” को दबाकर एक से अधिक पते टाइप कर सकते हैं।
“हो गया” पर टैप करें, फिर “सहेजें” पर टैप करें।
आमंत्रितों को संपादित या डिलीट करें
icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
इवेंट को खोलने के लिए उस पर टैप करें (यदि वह पहले से खुला नहीं है)।
इवेंट विंडो में, आमंत्रित लोगों के नाम के दाईं ओर
पर टैप करें, इसके बाद इनमें से कोई एक काम करें :
ईमेल पता बदलें : मेनू से संपादित करें चुनें, फिर ईमेल पता संपादित करें।
आमंत्रित को डिलीट करें : हटाएँ चुनें।
इवेंट को बंद करने के लिए, “सहेजें” पर टैप करें।
यदि आप कोई ईमेल पता बदलते हैं, तो आपके द्वारा ठीक पर टैप करने पर उस पते पर एक आमंत्रण भेज दिया जाता है।
चुनें कि इवेंट का आमंत्रण भेजते समय किस ईमेल का उपयोग करना है
यदि आपके पास एक से अधिक ईमेल पते हैं जिनका उपयोग आप iCloud.com पर कैलेंडर के साथ करते हैं, तो आप चुन सकते हैं कि इवेंट आमंत्रण भेजते समय किस ईमेल पते का उपयोग करना है। उदाहरण के लिए, आप अपने Apple खाते से जुड़ी किसी अन्य सेवा से एक ईमेल उपनाम, एक कस्टम ईमेल डोमेन या एक ईमेल खाते का उपयोग कर सकते हैं।
icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
साइडबार पर सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
“अकाउंट” पर टैप करें, फिर ईमेल पता चुनने के लिए पॉप-अप मेनू से “आमंत्रण भेजें” पर टैप करें।
यदि आपको पॉप-अप मेनू दिखाई नहीं देता है, तो आपके पास iCloud के साथ केवल एक ईमेल सेटअप मौजूद है। अन्य ईमेल जोड़ने के लिए, iCloud.com पर iCloud मेल के लिए अन्य ईमेल नामों को जोड़ना और प्रबंधित करना और iCloud.com पर मेल के साथ कस्टम ईमेल डोमेन का उपयोग करें देखें।
आपके द्वारा आमंत्रित लोगों को आमंत्रण ईमेल भेज दिए जाते हैं। निम्न में से कोई एक आइकॉन, इवेंट में उनके नाम के आगे दिखाई देते हैं :
आइकॉन | विवरण | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
![]() | आमंत्रित व्यक्ति ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। | ||||||||||
![]() | आमंत्रित व्यक्ति ने आमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। | ||||||||||
![]() | आमंत्रित व्यक्ति शायद उपस्थित हो सकते हैं। | ||||||||||
![]() | आमंत्रित व्यक्ति ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है। |