
iCloud.com पर मेल में जंक मेल प्रबंधित करें
आपके @icloud.com पते या उसके अन्य नाम ईमेल पते पर भेजे गए अधिकांश जंक मेल (स्पैम) को ऑटोमैटिकली पहचान लिया जाता है या आपके जंक फ़ोल्डर में भेज दिया जाता है। यदि आप अवांछित मेल प्राप्त करते हैं, तो आप उन्हें मैनुअली जंक के रूप में चिह्नित कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : जंक फ़ोल्डर में मौजूद ईमेल ३० दिनों के बाद अपने आप डिलीट कर दिए जाते हैं, समय-समय पर जंक फ़ोल्डर में उन ईमेल की जांच करें जिन्हें गलती से जंक के रूप में मार्क किया गया था।
ईमेल को जंक के रूप में चिह्नित करें
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
ईमेल सूची पर सबसे ऊपर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर जिस ईमेल या एक से अधिक ईमेल को आप जंक के रूप में चिह्नित करना चाहते हैं, उनके आगे दिए गए
पर टैप करें।
ईमेल सूची के निचले भाग पर स्थित “चिह्नित करें” पर टैप करें, फिर “जंक में ले जाएँ” पर टैप करें।
उसी प्रेषक के बाद के ईमेल अपने आप जंक के रूप में मार्क किए जाते हैं।
निर्धारित करें कि ईमेल जंक नहीं हैं
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची में “जंक” फ़ोल्डर पर टैप करें।
ईमेल सूची के सबसे ऊपर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर ईमेल या ईमेल के साथ में दिए गए
पर टैप करें।
ईमेल सूची के निचले भाग पर स्थित “चिह्नित करें” पर टैप करें, फिर “इनबॉक्स में ले जाएँ” पर टैप करें।
उसी प्रेषक के बाद के ईमेल अब अपने आप जंक के रूप में मार्क नहीं किए जाते हैं।
जंक मेलबॉक्स को खाली करना
आप जंक मेलबॉक्स के सभी ईमेल एक ही समय में डिलीट कर सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें।
‘जंक खाली करें' चुनें, फिर वापस से 'जंक खाली करें’ पर टैप करें।
आप जंक मेलबॉक्स में अलग-अलग ईमेल भी हटा सकते हैं। iCloud.com पर मेल में ईमेल डिलीट करें देखें।