
iCloud.com पर मेल में ईमेल ईमेल खोजना, फ़िल्टर करना और फ़्लैग करना
ऐसे कई तरीक़े हैं जिनसे आप iCloud.com पर मेल में ईमेल का पता लगा सकते हैं। आप मेलबॉक्स या फ़ोल्डर में मेल खोज सकते हैं और फ़िल्टर कर सकते हैं। आप महत्वपूर्ण ईमेल को फ़्लैग भी कर सकते हैं।
ईमेल खोजें
आप किसी मेलबॉक्स या फ़ोल्डर में सभी ईमेल खोज सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची में उस फ़ोल्डर पर टैप करें जिसे आप खोजना चाहते हैं।
ईमेल सूची के ऊपर मौजूद “खोजें” फ़ील्ड पर टैप करें, फिर वह टेक्स्ट टाइप करें जिसे आप ढूँढना चाहते हैं।
नुस्ख़ा : यदि आपको खोजें फ़ील्ड दिखाई नहीं देती है,
पर टैप करें।
आप निम्न में से कोई भी कार्य कर सकते हैं :
किसी फ़ील्ड के अंदर खोजें: कोई शब्द टाइप करने के बाद, खोज फ़ील्ड के नीचे कोई सुझाव चुनें, जैसे कि 'प्रेषक में शामिल हैं' या 'विषय में शामिल हैं'।
एक से ज़्यादा खोज शब्द दर्ज करें: कोई शब्द टाइप करें, 'रिटर्न' या 'एंटर' पर टैप करें, फिर कोई और शब्द टाइप करें।
अपठित ईमेल खोजें : शब्द “अपठित” टाइप करना शुरू करें, फिर “संदेश अपठित है” सुझाव चुनें।
किसी विशेष समय अवधि का ईमेल खोजें: कोई तारीख या समय अवधि, जैसे कि '2022' या 'पिछला सप्ताह' टाइप करना शुरू करें, फिर तारीख का कोई सुझाव चुनें।
खोज से बाहर निकलकर अपने सभी ईमेल को फिर से देखने के लिए, खोज फ़ील्ड में से टेक्स्ट को डिलीट करें।
ईमेल फ़िल्टर करें
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची में उस फ़ोल्डर पर टैप करें जिसे आप फ़िल्टर करना चाहते हैं।
ईमेल सूची के ऊपर मौजूद
पर टैप करें।
आप “इसके अनुसार फ़िल्टर किया गया” के सामने वर्तमान फ़िल्टर देख सकते हैं।
निम्न में से कोई कार्य करें :
फ़िल्टर बदलें : वर्तमान फ़िल्टर पर टैप करें, इसके बाद पॉप-अप मेनू में वह फ़िल्टर या फ़िल्टर चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
ईमेल फ़िल्टर करना बंद करें :
पर फिर से टैप करें।
नुस्ख़ा : आप iCloud.com होमपेज पर भी ईमेल फ़िल्टर कर सकते हैं। , जो टाइल के निचले-दाएँ कोने में मौजूद है, इसे चालू करें, फिर कोई फ़िल्टर चुनें।
महत्वपूर्ण ईमेल को फ़्लैग करें
फ़्लैग किए गए ईमेल फ़्लैग आइकॉन के साथ दिखते हैं । आप केवल फ़्लैग किए गए ईमेल को दिखाने के लिए किसी फ़ोल्डर में ईमेल फ़िल्टर कर सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
ईमेल सूची पर सबसे ऊपर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर जिस ईमेल या एक से अधिक ईमेल को आप फ़्लैग करना चाहते हैं, उनके आगे दिए गए
पर टैप करें।
नुस्ख़ा : आप बातचीत में अलग-अलग ईमेल को भी फ़्लैग कर सकते हैं।
, जो ईमेल के निचले दाएं कोने में मौजूद है, फिर “फ़्लैग करें” पर टैप करें।
ईमेल सूची के निचले भाग पर स्थित “चिह्नित करें” पर टैप करें, फिर “[अंक] संदेशों को फ़्लैग करें” पर टैप करें।
आप iCloud.com होमपेज पर भी ईमेल को फ़्लैग कर सकते हैं। ईमेल को टच करें और होल्ड करके रखें, फिर "फ़्लैग करें" पर टैप करें।