
iCloud.com पर कस्टम डोमेन के लिए ईमेल पते बनाएँ और उन्हें हटाएँ
iCloud मेल के लिए कस्टम ईमेल डोमेन सेटअप करने (या किसी और व्यक्ति द्वारा आपके साथ डोमेन साझा करने) के बाद, आप नए ईमल पते बनाने और अपने पहले से बनाए हुए ईमेल पते डिलीट करने के लिए iCloud.com का उपयोग कर सकते हैं।
केवल आप ही अपने ईमेल पतों को बना सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं। आप डोमेन का इस्तेमाल करके किसी भी और के लिए ईमेल पते न तो बना सकते हैं और न ही डिलीट कर सकते हैं।
नोट : कस्टम ईमेल डोमेन पर कोई पता बनाने के लिए, आपके Apple खाते के लिए द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण चालू होना चाहिए और आपके पास प्राथमिक iCloud मेल पता सेटअप होना चाहिए।
ईमेल पता बनाएँ
आप हर डोमेन पर तीन सक्रिय ईमेल पते तक रख सकते हैं।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : यदि आप पहले से ही iCloud.com पर हैं, तो आप टूलबार में
पर भी टैप कर सकते हैं, फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप कर सकते हैं।
वह डोमेन चुनें, जिसके लिए आप पता बनाना चाहते हैं, फिर अपने नाम के सामने स्थित
पर टैप करें।
टेक्स्ट फ़ील्ड में नया पता दर्ज करें, फिर “ईमेल पता जोड़ें” पर टैप करें।
नोट : आप ऐसा ईमेल पता नहीं जोड़ सकते हैं यदि आप या कोई और व्यक्ति उसका उपयोग किसी दूसरे Apple खाते के साथ कर रहा है। यदि आप उस पते को जोड़ना चाहते हैं, तो दूसरे Apple खाते को उसका उपयोग बंद करना होगा। Apple सहायता लेख अपना Apple खाते का प्राथमिक ईमेल पता बदलें देखें।
ईमेल पता डिलीट करें
यदि आप कोई ईमेल पता डिलीट करते हैं, तो उस पते पर भेजा गया ईमेल प्रेषक को वापस भेज दिया जाता है।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप करें।
वह डोमेन चुनें, जिससे आप पता डिलीट करना चाहते हैं।
आप जिस पते को डिलीट करना चाहते हैं उसके आगे
पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
नोट : अगर कोई व्यक्ति डोमेन को छोड़ देता है, तो उनके सभी ईमेल पते डिलीट कर दिए जाते हैं।
आप अपने ईमेल पतों से संबद्ध नाम को मेल प्राथमिकताएँ में बदल सकते हैं। पूरा नाम या लेबल बदलें देखें।