
iCloud.com पर मेल में “मेरा ईमेल छिपाएँ” का उपयोग करना
यदि आपके पास iCloud+ है, तो आप iCloud.com पर मेल में नया ईमेल लिखते समय अनोखे, रैंडम ईमल पते जनरेट कर सकते हैं।
'मेरा ईमेल छिपाएँ' के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, जिनमें वे स्थान भी शामिल है जहाँ आप अपने पते बना सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं, ’मेरा ईमेल छिपाएँ’ और iCloud+ के साथ अद्वितीय, यादृच्छिक ईमेल पते बनाना देखें।
एक यूनिक, यादृच्छिक ईमेल पते का उपयोग करके एक ईमेल भेजें
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
विंडो पर सबसे ऊपर दाएँ कोने में
पर टैप करें।
एक खाली ईमेल खुलता है।
“इन्हें भेजें” फ़ील्ड में कोई प्राप्तकर्ता जोड़ें।
नोट : “मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ आपके द्वारा भेजे गए ईमेल केवल एक ही प्राप्तकर्ता को डिलीवर किए जा सकते हैं।
प्रतिलिपि/गुप्त प्रतिलिपि पर टैप करें, प्रेषक फ़ील्ड में पॉप-अप मेनू पर टैप करें, फिर 'मेरा ईमेल छिपाएँ’ चुनें।
यदि आपने इस प्राप्तकर्ता को कभी भी “मेरा ईमेल छिपाएँ” वाला ईमेल नहीं भेजा है, तो “इससे भेजें” फ़ील्ड में एक नया पता दिखाई देता है।
यदि आपने पहले इस प्राप्तकर्ता को “मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ एक ईमेल भेजा था, तो इस प्राप्तकर्ता के साथ पहले उपयोग किया गया पता “इससे भेजें” फ़ील्ड में दिखाई देता है।
अपना विषय और अपना ईमेल लिखें, फिर शीर्ष-दाएँ कोने में
पर टैप करें।
“मेरा ईमेल छिपाएँ” ईमेल का उत्तर दें
जब आपको अपने किसी अद्वितीय, यादृच्छिक पते पर भेजा गया ईमेल प्राप्त होता है, तो आप उसी पते का उपयोग करके जवाब दे सकते हैं और अपने वास्तविक पते को निजी बनाए रख सकते हैं।
नोट : iCloud.com पर मेल में “मेरा ईमेल छिपाएँ” देखने के लिए, फ़ॉरवर्ड किए गए ईमेल पते को अपने iCloud मेल पते या एक कस्टम डोमेन पते पर सेट करें। अग्रेषण पता बदलना देखें।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
अपनी ईमेल सूची में कोई ईमेल चुनें, फिर
पर टैप करें।
“मेरा ईमेल छिपाएँ” ईमेल को फ़िल्टर करें
मेरा “मेरा ईमेल छिपाएँ” के लिए भेजे गए ईमेल देखने के लिए, आप किसी भी मेलबॉक्स को फ़िल्टर कर सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची में उस फ़ोल्डर पर टैप करें जिसे आप फ़िल्टर करना चाहते हैं।
ईमेल सूची के ऊपर मौजूद
पर टैप करें।
आप “इसके अनुसार फ़िल्टर किया गया” के सामने वर्तमान फ़िल्टर देख सकते हैं।
निम्न में से कोई कार्य करें :
फ़िल्टर बदलें : “वर्तमान फ़िल्टर” पर टैप करें, इसके बाद पॉप-अप मेनू में केवल “मेरा ईमेल छिपाएँ” को चुनें।
ईमेल फ़िल्टर करना बंद करें :
पर फिर से टैप करें।