
iCloud.com पर कैलेंडर शेयर करें
आप कैलेंडर को सार्वजनिक और निजी रूप से शेयर कर सकते हैं। साइडबार में, शेयर किया गया कैलेंडर “शेयर किया गया” आइकॉन के साथ दिखाई देता है  ।
।
iCloud.com पर कैलेंडर का उपयोग करने के लिए आपको टैबलेट या कंप्यूटर पर होना होगा। यदि आप टैबलेट या कंप्यूटर पर हैं और iCloud.com पर कैलेंडर नहीं दिखाई देता है, तो आपका खाता iCloud के केवल-वेब फ़ीचर तक सीमित है। और iCloud फ़ीचर पाएँ देखें।
निजी रूप से कैलेंडर शेयर करें
जब आप किसी कैलेंडर को निजी रूप से शेयर करते हैं, तो यह ज़रूरी है कि प्रतिभागियों के पास एक Apple खाता हो और कैलेंडर का उपयोग करने के लिए वे iCloud का उपयोग करें।
केवल कैलेंडर का मालिक ही निजी कैलेंडर शेयर कर सकता है।
- icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)। 
- साइडबार में कैलेंडर के नाम के दाईं ओर  पर टैप करें। पर टैप करें।- यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो कैलेंडर के नीचे  पर टैप करें। पर टैप करें।
- इसके साथ शेयरिंग में,  पर टैप करें, “लोगों को जोड़ें” फ़ील्ड में आमंत्रित व्यक्ति का ईमेल पता टाइप करें, इसके बाद “वापस जाएँ” या “दर्ज करें” पर टैप करें। पर टैप करें, “लोगों को जोड़ें” फ़ील्ड में आमंत्रित व्यक्ति का ईमेल पता टाइप करें, इसके बाद “वापस जाएँ” या “दर्ज करें” पर टैप करें।- आप अल्पविराम जोड़कर या प्रत्येक पते के बाद “वापस जाएँ” या “दर्ज करें” पर टैप करके, एक समय में कई लोगों को जोड़ सकते हैं। 
 पर टैप करें, इसके बाद ऐक्सेस विशेषाधिकार चुनें : पर टैप करें, इसके बाद ऐक्सेस विशेषाधिकार चुनें :- संपादन की अनुमति दें: आमंत्रित व्यक्ति को इवेंट बनाने, संपादित करने और हटाने और आमंत्रण प्रतिक्रियाओं को ट्रैक करने की अनुमति देता है। 
- केवल पढ़ने के लिए: आमंत्रित व्यक्ति को कैलेंडर देखने की अनुमति देता है, लेकिन संपादित करने की नहीं। 
 
- हर उस व्यक्ति के लिए जिसके साथ आप कैलेंडर शेयर करना चाहते हैं, चरण 2 और 3 दोहराएँ। 
- जब आप आमंत्रित लोगों को जोड़ना और उनके विशेषाधिकार सेट करना समाप्त कर लें, तो “पूरा हो गया” पर टैप करें, इसके बाद “सहेजें” पर टैप करें। 
आपके द्वारा निर्दिष्ट प्रतिभागियों को आपके iCloud ईमेल पते से आमंत्रण ईमेल भेजे जाते हैं। यदि आप निमंत्रण भेजने के लिए उपयोग किए जाने वाले ईमेल पते को बदलना चाहते हैं, तो iCloud.com पर कैलेंडर इवेंट में लोगों को आमंत्रित करें देखें।
सार्वजनिक रूप से कैलेंडर शेयर करें
जब आप कोई कैलेंडर सार्वजनिक रूप से शेयर करते हैं, तो आपके आमंत्रित लोगों को वह ईमेल अपने आप मिलता है जिसमें कैलेंडर URL शामिल होता है। शेयर किए गए सार्वजनिक कैलेंडर को देखने के लिए आमंत्रण स्वीकार करने हेतु आमंत्रित व्यक्ति का iCloud यूज़र होना आवश्यक नहीं है।
सार्वजनिक कैलेंडर में परिवर्तन केवल उस कैलेंडर के ओनर ही कर सकते हैं।
- icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)। 
- साइडबार में कैलेंडर के नाम के दाईं ओर  पर टैप करें। पर टैप करें।- यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो कैलेंडर के नीचे  पर टैप करें। पर टैप करें।
- “सार्वजनिक कैलेंडर” पर टैप करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें : - कैलेंडर को ईमेल द्वारा शेयर करें : “ईमेल” पर टैप करें, “इन्हें भेजें” फ़ील्ड में एक या अधिक ईमेल पता टाइप करें, फिर “भेजें” पर टैप करें। 
- कैलेंडर को लिंक के ज़रिए शेयर करें : “कॉपी करें” पर टैप करें, फिर लिंक को वहाँ पेस्ट करें जहाँ आप इसे शेयर करना चाहते हैं—उदाहरण के लिए, एक टेक्स्ट संदेश में। 
 
देखें कि आप किसके साथ कैलेंडर शेयर कर रहे हैं
जब आप कैलेंडर शेयर करते हैं, तो आप यह देख सकते हैं कि जिन लोगों को आपने आमंत्रित किया है, क्या उन्होंने आमंत्रण स्वीकार या अस्वीकार किया है या उनकी प्रतिक्रिया आना बाकी है। जो भी व्यक्ति कैलेंडर में प्रतिभागी है, वह प्रतिक्रियाओं को ट्रैक कर सकता है।
- icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)। 
- साइडबार में कैलेंडर के नाम के दाईं ओर  पर टैप करें। पर टैप करें।- यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो कैलेंडर के नीचे  पर टैप करें। पर टैप करें।
- प्रत्येक आमंत्रित व्यक्ति के नाम के आगे का आइकॉन देखें : - आइकॉन - विवरण  - आमंत्रित व्यक्ति, प्रतिभागी के रूप में शामिल हुआ है।  - आमंत्रित व्यक्ति ने आमंत्रण अस्वीकार कर दिया है।  - आमंत्रित व्यक्ति ने अभी तक आमंत्रण पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। 
शेयर किए गए कैलेंडर पर आमंत्रण फिर से भेजना
यदि आप अपने आमंत्रित लोगों को किसी आमंत्रण का जवाब देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, तो आप किसी भी समय किसी भागीदार को दोबारा आमंत्रण भेज सकते हैं।
- icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)। 
- साइडबार में कैलेंडर के नाम के दाईं ओर  पर टैप करें। पर टैप करें।- यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो कैलेंडर के नीचे  पर टैप करें। पर टैप करें।
- निम्न में से कोई भी कार्य करें : - निजी कैलेंडर में आमंत्रण दोबारा भेजें : आमंत्रित व्यक्ति के नाम के आगे  पर टैप करें, इसके बाद “दोबारा आमंत्रित करें” को चुनें। पर टैप करें, इसके बाद “दोबारा आमंत्रित करें” को चुनें।
- सार्वजनिक कैलेंडर में आमंत्रण दोबारा भेजें : “ईमेल” पर टैप करें, “इन्हें भेजें” फ़ील्ड में प्रतिभागी का ईमेल पता टाइप करें, फिर “भेजें” पर टैप करें। 
 
शेयर किए गए कैलेंडर से जुड़े अपडेट और आमंत्रण, इन-ऐप सूचनाओं या ईमेल के रूप में पाएँ
आप बता सकते हैं कि आप शेयर किए गए कैलेंडर अपडेट और आमंत्रण कैसे पाना चाहते हैं—या तो इन-ऐप सूचनाओं के रूप में या ईमेल द्वारा।
- icloud.com/calendar पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)। 
- साइडबार पर सबसे ऊपर  पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें। पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
- “खाता” पर टैप करें, इसके बाद चुनें कि आप शेयर किए गए कैलेंडर अपडेट और आमंत्रण कैसे पाना चाहते हैं : - इन-ऐप सूचनाओं के माध्यम से पाएँ : अपडेट और आमंत्रण iCloud.com पर “कैलेंडर” में सूचनाओं के रूप में दिखाई देते हैं। साइडबार में  पर टैप करें, इसके बाद किसी सूचना को देखने या उसका उत्तर देने के लिए उस पर टैप करें। पर टैप करें, इसके बाद किसी सूचना को देखने या उसका उत्तर देने के लिए उस पर टैप करें।
- ईमेल द्वारा पाएँ : यदि आप शेयर किए गए कैलेंडर के स्वामी हैं, तो अपडेट और आमंत्रण उस ईमेल पते पर भेजे जाते हैं, जिसका उपयोग आप आमंत्रण भेजने के लिए करते हैं। यदि आपको किसी शेयर किए गए कैलेंडर में आमंत्रित किया गया है, तो अपडेट और आमंत्रण उस ईमेल पते पर भेजे जाते हैं, जिसका उपयोग आपको कैलेंडर में आमंत्रित करने के लिए किया जाता है। - जब आपको ईमेल द्वारा कोई शेयर किया गया कैलेंडर आमंत्रण या अपडेट मिलता है, तो आप सीधे ईमेल में उत्तर दे सकते हैं। 
 
 पर टैप करें। पर टैप करें।
आपके द्वारा चुना गया विकल्प उन सभी डिवाइस पर लागू होता है, जहाँ आपने अपने Apple खाते में साइन इन किया है और कैलेंडर के लिए iCloud चालू किया है। अपने iPhone या iPad पर इन विकल्पों को सेट करने के लिए, देखेंiCloud कैलेंडर के लिए आमंत्रण भेजने और पाने का तरीक़ा सेट करें।