
iCloud.com पर मेल में श्रेणियों का उपयोग करें
मेल आपके ईमेल संदेशों को श्रेणियों अपने आप सॉर्ट करता है, जिससे आपको उन्हें जल्दी-जल्दी ढूँढने और प्रबंधित करने में सहायता मिलती है।
- प्राथमिक: व्यक्तिगत संदेश, प्रत्यक्ष संचार और समय-संवेदी जानकारी ढूँढें। 
- लेन-देन: अपने पुष्टिकरणों, रसीदों और खरीदारी की सूचनाओं का ट्रैक रखें। 
- अपडेट: खबरें, न्यूज़लेटर और सोशल अपडेट पाएँ। 
- प्रचार: अपने मार्केटिंग, कूपन और बिक्री संबंधी संदेश ब्राउज़ करें। 
जब लेन-देन, अपडेट या प्रचार के किसी संदेश में समय-संवेदी जानकारी शामिल हो, तो उसे 'प्राथमिक' संदेश में भी शामिल किया जाता है।
नोट : हो सकता है कि मेल की श्रेणियाँ सभी भाषाओं में उपलब्ध न हों।
मेल की श्रेणियाँ चालू करें
आप वर्गीकरण को तब चालू कर सकते हैं जब आप iCloud.com पर मेल को पहली बार खोलते हैं। यदि आप 'अभी नहीं' चुनते हैं, तो आप इसे बाद में 'सेटिंग्स' में भी चालू कर सकते हैं।
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर  पर टैप करें। पर टैप करें।
- ‘सेटिंग्स’ पर टैप करें, ‘श्रेणियाँ’ पर टैप करें, फिर 'वर्गीकरण चालू करें' पर टैप करें। 
यदि वर्गीकरण चालू है लेकिन श्रेणियाँ दिखाई नहीं दे रही हैं, तो  पर टैप करें, फिर 'श्रेणियाँ दिखाएँ' पर क्लिक करें।
 पर टैप करें, फिर 'श्रेणियाँ दिखाएँ' पर क्लिक करें।
किसी प्रेषक की श्रेणी बदलें
आप किसी प्रेषक के संदेशों को मैन्युअल रूप से वर्गीकृत कर सकते हैं।
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- कोई संदेश चुनें, फिर सबसे ऊपर  पर टैप करें। पर टैप करें।
- 'वर्गीकृत करें' चुनें, फिर कोई विशिष्ट श्रेणी चुनें या संदेशों को अपने आप वर्गीकृत करना चुनें। 
- “सहेजें” पर टैप करें। - आपकी पसंद प्रेषक के सभी मौजूदा और भविष्य के संदेशों पर लागू होती है। 
अपने सभी संदेशों को अपने आप फिर से वर्गीकृत करें
आप अपनी प्राथमिकताएँ रीसेट कर सकते हैं, ताकि सभी संदेश अपने आप ही प्राथमिक, लेन-देन, अपडेट और प्रचार में वर्गीकृत हो जाएँ। इससे कोई भी मैन्युअल वर्गीकरण हट जाता है।
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर  पर टैप करें। पर टैप करें।
- ‘सेटिंग्स’ पर टैप करें, फिर साइडबार में 'श्रेणियाँ' पर टैप करें। 
- 'मैन्युअल वर्गीकरण रीसेट करें' पर टैप करें। 
किसी प्रेषक के सभी वर्गीकृत संदेशों को देखें और प्रबंधित करें
जब आप किसी लेन-देन, अपडेट या प्रचार संदेश पर टैप करते हैं, तो उस प्रेषक के संदेशों का एक डाइजेस्ट व्यू खुल जाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप कोई लेन-देन संदेश खोलते हैं, तो उस प्रेषक के दूसरे सभी लेन-देन संदेश तब दिखाई देंगे जब आप ऊपर या नीचे स्क्रोल करेंगे।
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- मेलबॉक्स सूची में कोई लेन-देन, अपडेट या प्रचार संदेश चुनें, फिर कोई संदेश चुनें। - उस श्रेणी में प्रेषक के आपके सभी संदेश एक सूची में दिखाई देते हैं। 
- किसी प्रेषक से आए हुए अपने सभी संदेशों को देखने के लिए, प्रेषक की संदेश सूची में सबसे ऊपर  पर टैप करें, फिर 'सभी संदेश' चुनें। पर टैप करें, फिर 'सभी संदेश' चुनें।
- किसी प्रेषक के अपने सभी संदेशों को प्रबंधित करने के लिए, सबसे ऊपर  पर टैप करें, फिर उन्हें अपठित के रूप में चिह्नित करना, उन्हें किसी फ़ोल्डर में ले जाना, उन्हें संग्रहित करना या उन्हें डिलीट करना चुनें। पर टैप करें, फिर उन्हें अपठित के रूप में चिह्नित करना, उन्हें किसी फ़ोल्डर में ले जाना, उन्हें संग्रहित करना या उन्हें डिलीट करना चुनें।
नोट : प्राथमिक संदेशों को प्रेषक के अनुसार समूहीकृत नहीं किया जाता है।
स्क्रोल करते समय केवल एक लेन-देन, अपडेट या प्रचार थ्रेड देखने के लिए,  पर टैप करें, फिर 'थ्रेड के अनुसार समूहीकृत करें' पर टैप करें।
 पर टैप करें, फिर 'थ्रेड के अनुसार समूहीकृत करें' पर टैप करें।
समय-संवेदी संदेशों को प्राथमिक श्रेणी से हटाएँ
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- मेलबॉक्स सूची में प्राथमिक चुनें, फिर कोई संदेश चुनें। 
- सबसे ऊपर  पर टैप करें, फिर 'प्राथमिक में न दिखाएँ' चुनें। पर टैप करें, फिर 'प्राथमिक में न दिखाएँ' चुनें।
मेल की श्रेणियाँ बंद करें
- icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें। 
- मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर  पर टैप करें। पर टैप करें।
- निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - श्रेणी व्यू को बंद करें: 'श्रेणियाँ छिपाएँ' पर टैप करें। - आप वर्गीकरण की जानकारी खोए बिना श्रेणियों को आसानी से छिपा और दिखा सकते हैं। 
- वर्गीकरण बंद करें: 'सेटिंग्स' पर टैप करें, 'श्रेणियाँ' पर टैप करें, फिर 'वर्गीकरण बंद करें' पर टैप करें। - भविष्य के संदेशों को श्रेणियों में नहीं बाँटा जाता।