
iCloud.com पर संपर्कों की सूचियाँ बनाएँ और प्रबंधित करें
जब आप कोई संपर्क बनाते हैं, तो उसे “सभी संपर्क” सूची में रखा जाता है। अपने संपर्कों को व्यवस्थित करने और उन्हें ढूँढना आसान बनाने के लिए, आप अतिरिक्त सूचियाँ बना सकते हैं।
iCloud.com पर 'संपर्क' का उपयोग करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप टैबलेट या कंप्यूटर पर हों।
कोई सूची बनाएँ
सूचियाँ वर्णानुक्रम में हैं, “सभी संपर्क” सूची के सबसे ऊपर मौजूद हैं।
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में
पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो बाईं ओर
पर टैप करें।
सूची के लिए कोई नाम टाइप करें, इसके बाद “वापस जाएँ” या “दर्ज करें” पर टैप करें।
सूची का नाम बाद में बदलने के लिए,
पर टैप करें, “सूची का नाम बदलें” पर टैप करें और टेक्स्ट फ़ील्ड में नया नाम दर्ज करें। “वापस जाएँ” पर टैप करें।
किसी सूची में संपर्क जोड़ने के लिए, कंप्यूटर पर iCloud.com पर “संपर्क” का उपयोग करें।
किसी सूची में संपर्क जोड़ें
जब आप किसी संपर्क को किसी अन्य सूची में जोड़ते हैं, तो वह संपर्क “सभी संपर्क” सूची में भी बना रहता है।
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
“सभी संपर्क” पर टैप करें।
बाईं ओर साइडबार में एक या अधिक संपर्कों को दूसरी सूची में खींचें।
आप किसी संपर्क को एक से अधिक सूची में जोड़ सकते हैं। संपर्क को उस प्रत्येक सूची में खींचें, जिसमें आप उसे जोड़ना चाहते हैं।
किसी सूची से कोई संपर्क हटाएँ
जब आप किसी संपर्क को किसी सूची से हटाते हैं, तो उसे केवल उसी सूची से हटाया जाता है। यह “सभी संपर्क” सूची में बना रहता है।
यदि आप “सभी संपर्क” सूची से कोई संपर्क डिलीट करते हैं, तो इसे आपके उन सभी डिवाइस से डिलीट कर दिया जाता है जिनमें iCloud सेटिंग्ज़ में “संपर्क” चालू हैं।
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
उस सूची पर टैप करें, जिसमें वह संपर्क है जिसे आप हटाना चाहते हैं।
“संपर्क” पर टैप करें, संपर्क सूची पर सबसे ऊपर स्थित
पर टैप करें, इसके बाद “संपर्क डिलीट करें” को चुनें।
सूची को डिलीट करें
जब आप कोई सूची डिलीट करते हैं, तो उसमें मौजूद संपर्क “सभी संपर्क” सूची में बने रहते हैं।
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
साइडबार में आप जिस सूची को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर “सूची डिलीट करें” पर टैप करें।
यदि आप गलती से कोई सूची या संपर्क डिलीट करते हैं, तो आप अपने संपर्कों का संग्रहीत संस्करण रीस्टोर कर सकते हैं। iCloud.com पर iCloud में संग्रहित संपर्क को रीस्टोर करें देखें।