Final Cut Camera में फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे का उपयोग करें

आप Final Cut Camera में सेल्फ़ी रिकॉर्ड करने के लिए फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे पर स्विच कर सकते हैं। कुछ फ़ीचर केवल रियर कैमरा के साथ उपलब्ध हैं।
रियर और फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरों के बीच स्विच करें
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करें।
नोट : जब आप Apple ProRes RAW को फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे से रिकॉर्ड करते हैं, तो अधिकतम फ़्रेम दर 60 fps होती है।
फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे का रिकॉर्डिंग ओरिएंटेशन सेट करें
iPhone 17 और iPhone Air पर सेंटर स्टेज फ़्रंट कैमरा चालू होने पर आपने अपने iPhone को चाहे किसी भी तरह से पकड़ा हो, आप रिकॉर्डिंग ओरिएंटेशन को लंबवत या क्षैतिज पर सेट कर सकते हैं।
अपने iPhone पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करके फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे पर स्विच करें।इसे चुनने के लिए अल्ट्रा वाइड लेंस पर टैप करें।
लेंस बटन के दाएँ
पर टैप करें ताकि लंबवत और क्षैतिज रिकॉर्डिंग ओरिएंटेशन के बीच स्विच किया जा सके।
नुस्ख़ा : फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे से रिकॉर्ड करते समय आप नियंत्रित कर सकते हैं कि रिकॉर्ड की गई इमेज व्यूफ़ाइंडर में दिखाई देने वाली इमेज से मेल खाए या क्षैतिज रूप से पलट दी जाए। रिकॉर्ड की गई इमेज को व्यूफ़ाइंडर इमेज से मेल खाने के लिए कैमरा स्क्रीन में
पर टैप करें, फिर “फ़्रंट कैमरा मिरर करें” चालू करें।