Final Cut Camera में लाइव मल्टीकैम सत्र में वीडियो रिकॉर्ड करें

आप iPad के लिए Final Cut Pro में लाइव मल्टीकैम सत्र में Final Cut Camera को रिमोट कैमरे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप iPad के लिए Final Cut Pro में अपने कैमरा ऐंगल का प्रीव्यू देखने, रिकॉर्ड और सिंक करने के लिए ऐसे अधिकतम चार डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं जिन पर Final Cut Camera चल रहा हो।
नोट : iPad के लिए Final Cut Pro Apple Creator Studio का हिस्सा है। अधिक जानने के लिए Apple Creator Studio वेबपृष्ठ और Apple सहायता लेख Apple Creator Studio का परिचय देखें।
शुरू करने से पहले
शुरू करने से पहले iPad के लिए Final Cut Pro में लाइव मल्टीकैम खोलें।
अपने iPad पर Final Cut Pro ऐप पर जाएँ।
लाइव मल्टीकैम प्रोजेक्ट सेटअप करें या मौजूदा प्रोजेक्ट खोलें, टूलबार में
पर टैप करें, फिर लाइव मल्टीकैम पर टैप करें।
लाइव मल्टीकैम सत्र में वीडियो रिकॉर्ड करें
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन में
पर टैप करें।आपको वाई-फ़ाई और Bluetooth ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए संकेत दिया जाता है।
“लाइव मल्टीकैम से कनेक्ट करें” स्क्रीन में उस iPad के नाम पर टैप करें जिससे आप कनेक्ट करना चाहते हैं (ज्ञात डिवाइस के अंतर्गत)।
Final Cut Pro में लाइव मल्टीकैम कैमरा ऐंगल कनेक्ट करें देखें।
iPad के लिए Final Cut Pro में लाइव मल्टीकैम स्क्रीन या कनेक्टेड डिवाइस पर Final Cut Camera में, सभी डिवाइस पर रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए
पर टैप करें।रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए
पर टैप करें।